J&K विधानसभा में आज गिलानी का सम्मान प्रणव मुखर्जी के बराबर मिलेगा स्थान
J&K विधानसभा में आज गिलानी का सम्मान प्रणव मुखर्जी के बराबर मिलेगा स्थान
जम्मू-कश्मीर विधानसभा में आज अलगाववादी नेता सैय्यद शाह गिलानी को याद किया जाएगा. उमर अब्दुल्ला केंद्र शासित प्रदेश बनने के बाद घाटी के पहले सीएम हैं. इस वक्त जम्मू-कश्मीर की नई सरकार का पहला विधानसभा सत्र चल रहा है.
नई दिल्ली. जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव को आज कुछ ऐसा होने जा रहा है, जिसे कोई भी देशभक्त भारतीय देखना पसंद नहीं करेगा. पाकिस्तान परस्त कश्मीर के अलगाववादी नेता सैयद अली शाह गिलानी की तारीफ में आज केंद्र शासित प्रदेश की इस विधानसभा में कसीदे पढ़े जाएंगे. उमर अब्दुल्ला सरकार ने गिलाने का नाम उन दिवंगत नेताओं की सूची में डाला है जिन्हें आज जम्मू-कश्मीर विधानसभा में श्रद्धांजलि दी जाएगी. जम्मू-कश्मीर से तीन बाद विधायक रह चुके गिलानी का यह सपना रहा है कि घाटी का विलय पड़ोसी देश पाकिस्तान में हो जाए. देश विरोधी ताकतों को पल देने वाले गिलानी को उमर अब्दुल्ला की सरकार विशेष सम्मान देने जा रही है.
जम्मू-कश्मीर में जिहादी मानसिकता को बढ़ाने और युवाओं को गलत रास्ते पर धकेलने में गिलानी का बड़ा योगदान रहा है. साल 2021 में उनकी मौत हो गई थी. संसद हमलों के मामले में उन्हें आरोपी बनाया गया था, हालांकि कोर्ट ने उन्हें इन आरोपों से बरी कर दिया था. गिलानी तीन बार सोपोर क्षेत्र से विधानसभा के सदस्य रहे. उन्हें साल 1972, 1977 और 1987 विधानसभा चुनाव में इस सीट से विधायक चुना गया. 1989 में कश्मीर में उग्रवाद चरम पर था. कश्मीरी पंडितों पर इस दौरान खूब कहर ढाए गए. गिलानी ने अलगाववादी आंदोलन में शामिल होकर चुनावों का बहिष्कार किया था.
मंगलवार को जम्मू-कश्मीर विधानसभा में जिन नेताओं को श्रद्धांजलि दी जाएगी उनमें पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सोमनाथ चटर्जी, पूर्व राज्यपाल जगमोहन मल्होत्रा और हाल ही में दिवंगत हुए बीजेपी विधायक देवेंद्र सिंह राणा शामिल हैं.
Tags: Jammu kashmir news, Omar abdullahFIRST PUBLISHED : November 5, 2024, 07:03 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed