बात शांति की लेकिन करता है हथियारों की बरसात ये है अमेरिका का असली चेहर
एक ओर अमेरिका - रूस-यूक्रेन युद्ध रोकना चाहता है, दूसरी ओर यही अमेरिका यूक्रेन को 66 अरब डॉलर से अधिक की सैन्य मदद भेजी है. इसमें पैट्रियट मिसाइल सिस्टम, ब्रैडली बख्तरबंद वाहन, स्टिंगर, जैवलिन, हजारों ड्रोन, और अरबों राउंड गोलाबारूद शामिल हैं.
