गर्मी में दूध फट जाए तो क्या करें घर पर आसानी से बना सकते ये 5 टेस्टी चीजें

How To Use Curdled Milk: गर्मियों में कई बार दूध को गलत तरीके से स्‍टोर करने पर ये फट जाता है. ऐसे में लोग कंफ्यूज होते हैं कि आखिर इस दूध का किया क्‍या जाए? आप चाहें तो इस दूध से कुछ ऐसी चीजें बना सकते हैं, जिनके स्वाद के बच्चे ही नहीं बड़े भी दीवाने हो जाएंगे. आइए जानते हैं कि फटे दूध की मदद से कौन सी टेस्टी चीजें बनाई जा सकती हैं.

गर्मी में दूध फट जाए तो क्या करें घर पर आसानी से बना सकते ये 5 टेस्टी चीजें
How To Use Curdled Milk: गर्मी का मौसम अपने पूरे सितम है. ऐसे में खाने की चीजों को बचाकर रखना बड़ी चुनौती हो जाती है. दूध ऐसी चीजों में से एक है. जी हां, गर्मियों में कई बार दूध को गलत तरीके से स्‍टोर करने पर ये फट जाता है. ऐसे में लोग कंफ्यूज होते हैं कि आखिर इस दूध का किया क्‍या जाए? हालांकि, ज्यादातर लोग इसे खराब समझकर फेंक देते हैं, लेकिन ऐसा करना गलत है. आप चाहें तो इस दूध से कुछ ऐसी चीजें बना सकते हैं, जिनके स्वाद के बच्चे ही नहीं बड़े भी दीवाने हो जाएंगे. ये ऐसी डिसेस हैं जिनको आप घर आए मेहमानों को भी सर्व कर सकते हैं. तो आइए जानते हैं कि फटे या खराब हो चुके दूध की मदद से कौन सी टेस्टी चीजें बनाई जा सकती हैं. फटे दूध से बनाएं ये 5 स्वादिष्ट चीजें पनीर बनाएं: गर्मी में यदि दूध फट जाए तो इसे फेंकने के वजाय पनीर बना सकते हैं. ये ऐसी सब्जी है जिसे ज्यादातर लोग पसंद करते हैं. इसके लिए फटे दूध को कॉटन के कपड़े में लपेटकर रख देना है. फिर इसके ऊपर कोई भारी-भरकम चीज चढ़ा दें. ऐसा करने से दूध से पूरा पानी निथर जाएगा, जिससे पनीर को अच्छी शेप मिलेगी. सूप बनाएं: फटे या खराब हो चुके दूध का यूज सूप बनाने में भी किया जा सकता है. इसका स्वाद बच्चों से लेकर बड़ों तक को भी खूब पसंद आएगा. इसको बनाने के लिए दही को फेंटकर छाछ बना लेंना है. फिर हींग और जीरे का तड़का देकर गर्मी में पी सकते हैं. हालांकि, आप चाहें तो इसे दूध में डालकर दोबार से दही बना सकते हैं. रसगुल्ला बनाएं: फटे हुए दूध से रसगुल्ले भी बनाए जा सकते हैं. इन टेस्टी रसगुल्लों को आप घर आए मेहमानों को भी सर्व कर सकते हैं. इसेके लिए फटे दूध को छानकर किसी कपड़े में दबाकर थोड़ा पानी निकाल देना है. फिर इसमें थोड़ा मैदा या अरारोट डालकर हाथों से एकसार करने के बाद चाशनी में डालना है. कुछ देर उबलने के बाद देखेंगे कि रसगुल्ले तैयार हैं. पराठा बनाएं: फटे दूध से आप टेस्टी पराठा भी बना सकते हैं. इसे बनाने के लिए कपड़े की मदद से इसका पानी निकाल लें. फिर इस मिक्सचर को बाउल में ठंडा कर लें. अब इसमें आटा, प्याज और नमक डालकर मिक्स करें. फिर दूध का पानी डालते हुए मुलायम आटा गूंथ लें. अब पराठा बनाकर इसे तेल लगाकर धीमी आंच पर सेंक लें. ये भी पढ़ें:  लंच की थाली में अगर शामिल कर ली ये सफेद चीज, तेजी से घटने लगेगा वजन! पाचन भी रहेगा ठीक, जानें 5 बड़े फायदे ये भी पढ़ें:  पेंशन की उम्र में टेंशन…मत लीजिए बाबाजी, बर्बाद हो सकती बची-खुची जिंदगी, सेहत को सकते ये 6 बड़े नुकसान ग्रेवी बनाएं: फटे दूध का यूज मसालेदार सब्जी की ग्रेवी बनाने में भी कर सकते हैं. इससे बनी गाढ़ी ग्रेवी आपके खाने का स्वाद बढ़ाने के लिए काफी है. इसके अलावा आप चाहें तो इससे टेस्टी कढ़ी भी बना सकते हैं. आप चाहें तो फटे दूध को आप स्मूदी बनाने में भी इस्तेमाल कर सकते हैं. Tags: Food, Food Recipe, Lifestyle, Tips and TricksFIRST PUBLISHED : June 18, 2024, 11:09 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed