स्वदेशी पिनाका रॉकेट ने जीता दुनिया का दिल जानें इसके बारे में सब कुछ
भगवान शिव के धनुष "पिनाक" के नाम पर रखा गया. इस रॉकेट आर्टिलरी सिस्टम DRDO ने विकसित किया है. ये 44 सेकंड में 72 रॉकेट दाग सकती है. इसे दुश्मन के महत्वपूर्ण ठिकानों पर कम समय में भारी तबाही करने के लिए बनाया गया है.
