IGIA: अब T1 से उड़ान भरेगी इंडिगो शिफ्ट की गईं 37 फ्लाइट्स देखें पूरी लिस्ट
IGIA: अब T1 से उड़ान भरेगी इंडिगो शिफ्ट की गईं 37 फ्लाइट्स देखें पूरी लिस्ट
दिल्ली एयरपोर्ट से आवागमन करने वाली इंडिगो की 37 फ्लाइट्स को टर्मिनल टू और थ्री से टर्मिनल वन में ट्रांसफर कर दिया गया है. टर्मिनल वन से इंडिगो की कौन कौन सी फ्लाइट होंगी ऑपरेट, जानने के लिए पढ़ें आगे...
Delhi Airport: दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से हवाई सफर में जाने वाले इंडिगो एयरलाइंस के यात्री ध्यान दें. अब उनकी फ्लाइट टर्मिनल टू या थ्री की जगह टर्मिनल वन (टी-1) से अपने डेस्टिनेशन के लिए टेकऑफ होगी. पूर्व निर्धारित योजना के तहत, इंडिगो ने अपनी फ्लाइट को टर्मिनल टू और थ्री से टी-1 में शिफ्ट करना शुरू कर दिया है. पहले चरण में एयरलाइन ने अपनी करीब 37 उड़ानों को टी-1 में शिफ्ट किया है, जिनका ऑपरेशन 2 सितंबर से शुरू हो चुका है.
आईजीआई एयरपोर्ट के वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, इंडिगो एयरलाइंस ने मुंबई की 11, हैदराबाद की 5, कोलकाता की 5, बेंगलुरू की 3, धर्मशाला और पंतनगर की 2-2 फ्लाइट को टर्मिनल टू और थ्री से टर्मिनल वन में शिफ्ट किया गया है. इसके अलावा, अहमदाबाद, मोपा, आइजोल, दीमापुर, रायपुर, नागपुर और देहरादून की एक-एक फ्लाइट को भी टर्मिनल वन में शिफ्ट किया गया है. उल्लेखनीय है कि इंडिगो एयरलाइन दिल्ली एयरपोर्ट से करीब 72 डोमेस्टिक फ्लाइट्स का ऑपरेशन करती है.
एयरलाइंस सूत्रों के अनुसार, बाकी बची 35 फ्लाइटों को चरणवद्ध तरीके से टर्मिनल वन में शिफ्ट किया जाएगा. यहां आपको बता दें कि बीते दिनों दिल्ली में हुई मूसलाधार बारिश के चलते टर्मिनल वन-डी के बाहर की छत ढह गई थी. जिसके बाद, टर्मिनल वन से ऑपरेट होने वाली सभी फ्लाइट्स को टी-थ्री और टी-2 में शिफ्ट कर दिया गया था. वहीं, 17 अगस्त को दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (डायल) ने स्पाइस जेट की 17 फ्लाइट्स के साथ नवनिर्मित टर्मिनल-वन से फ्लाइट ऑपरेशन शुरू किया था. यह भी पढ़ें: गिड़गिड़ाती रही युवती, अफसर को ना आया तरस, फिर जो हुआ, फटी रह गईं सबकी आंखें… एयरपोर्ट के अफसर पर न ही जेद्दा से आई यह युवती के गिड़गिड़ाने का असर हो रहा था और न ही उसके आंसुओं को देखकर दिल पसीज रहा था. यह वहीं करता रहा, जो उसने तय कर रखा था. आखिर में कुछ ऐसा हुआ कि… क्या है यह पूरा मामला, जानने के लिए क्लिक करें.
इंडिगो के यात्री इस गेट से होंगे टर्मिनल में दाखिल
डायल ने टी-वन से ऑपरेट होने वाली एयरलाइंस इंडिगो और स्पाइस जेट के लिए अगल-अगल गेट निर्धारत किए हैं. स्पाइस जेट के यात्री जहां ग्राउंड फ्लोर से टर्मिनल में दाखिल हो रहे हैं, वहीं इंडिगो के यात्रियों को पहली मंजिल स्थिति गेट नंबर 5 और 6 से टर्मिनल में दाखिल होना होगा. वहीं टी-1 के गेट नंबर 5 और 6 तक पहुंचने के लिए इंडिगो के यात्रियों को मेट्रो स्टेशन के गेट से दाई तरफ मुड़ना होगा. इसके बाद, रैंप के नीचे से होते हुए डोमेस्टिक एयरपोर्ट पुलिस स्टेशन की तरफ बढ़ना होगा. कुछ मीटर आगे बढ़ने के बाद उन्हें दाईं तरफ से यू-टर्न लेना होगा और फिर रैंप में चढ़कर टर्मिनल वन के गेट संख्या 5 और 6 तक पहुंच सकेंगे. यह भी पढ़ें: बहराइच में भेड़िये आखिर आदमखोर क्यों हो गए? जंगलों में क्या खाते हैं, बच्चे कैसे बन गए इनके सॉफ्ट टारगेट…
उत्तर प्रदेश के बहराइच में भेड़ियों के आतंक से जुड़ी खबरों के सामने आने के बाद हम सभी के जहन में एक सवाल उठता है कि अचानक कहां से आए भेड़िये और क्यों हो गए आदमखोर? क्या है इस सवाल का जवाब, जानने के लिए क्लिक करें.
टर्मिनल वन से टेकऑफ होने वाली इंडिगो की फ्लाइट्स
फ्लाइट नंबरसेक्टरडिपार्चर का समय6E-203
दिल्ली – हैदराबाद6:456E-6282
दिल्ली – हैदराबाद12:206E-6212
दिल्ली – हैदराबाद15:306E-6217
दिल्ली – हैदराबाद17:006E-382
दिल्ली – हैदराबाद20:156E-219
दिल्ली – कोलकाता7:006E-513
दिल्ली – कोलकाता8:456E-6415
दिल्ली – कोलकाता16:306E-6517
दिल्ली – कोलकाता19:306E-389
दिल्ली – कोलकाता21:156E-354
दिल्ली – मुंबई19:156E-395
दिल्ली – मुंबई21:006E-449
दिल्ली – मुंबई5:006E-864
दिल्ली – मुंबई17:156E-6016
दिल्ली – मुंबई20:006E-6022
दिल्ली – मुंबई15:106E-6107
दिल्ली – मुंबई9:006E-6114
दिल्ली – मुंबई22:156E-6318
दिल्ली – मुंबई16:156E-6328
दिल्ली – मुंबई10:006E-6814
दिल्ली – मुंबई7:006E-7156
दिल्ली – पंतनगर8:206E-7324
दिल्ली – पंतनगर11:106E-7483
दिल्ली – धर्मशाला6:406E-7485
दिल्ली – धर्मशाला11:206E-686
दिल्ली – जम्मू8:156E-434
दिल्ली – चेन्नई12:306E-6515
दिल्ली – बेंगलुरु20:206E-6622
दिल्ली – बेंगलुरु18:006E-6054
दिल्ली – बेंगलुरु15:406E-6261
दिल्ली – अहमदाबाद6:106E-704
दिल्ली- मोपा9:006E-282
दिल्ली – आइजोल10:306E-282
दिल्ली – दीमापुर10:306E-7794
दिल्ली – रायपुर11:556E-6265
दिल्ली – नागपुर18:306E-6582
दिल्ली – देहरादून18:40
Tags: Airport Diaries, Delhi airport, IGI airport, Indigo AirlinesFIRST PUBLISHED : September 2, 2024, 19:36 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed