चुनाव से पहले दिल्‍ली को मिला नया चीफ सेक्रेटरी सामने हैं ये 3 चुनौतियां

Delhi New Chief Secretary: दिल्‍ली की केजरीवाल सरकार और केंद्र के बीच का संबंध जगजाहिर है. केंद्र और दिल्‍ली के बीच तकरीबन हर मुद्दे पर टकराव की स्थिति रहती है. ऐसे में देश की राजधानी को नया मुख्‍यसचिव मिला है.

चुनाव से पहले दिल्‍ली को मिला नया चीफ सेक्रेटरी सामने हैं ये 3 चुनौतियां
नई दिल्‍ली. देश की राजधानी दिल्‍ली में बड़ा उलटफेर हुआ है. विधानसभा चुनावों से कुछ महीनों पहले दिल्‍ली को नया मुख्‍य सचिव मिला है. सीनियर आईएएस ऑफिसर और अरुणाचल के चीफ सेक्रेटरी धर्मेंद्र कुमार अब दिल्‍ली के नए मुख्‍य सचिव होंगे. वह नरेश कुमार की जगह लेंगे. नरेश कुमार का कार्यकाल काफी उथल-पुथल वाला रहा. उनके ही कार्यकाल में मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया जेल भेजे गए. इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने दिल्‍ली की स्थिति पर ऐतिहासिक फैसला भी नरेश कुमार के कार्यकाल के दौरान ही दिया. नरेश कुमार को LG वीके सक्‍सेना का करीबी माना जाता है. अब जबकि धर्मेंद्र कुमर को दिल्‍ली का मुख्‍य सचिव बनाया गया है तो उनके पास 3 सबसे बड़ी चुनौतियां हैं, जिनसे निपटना कतई आसान नहीं होगा. सीनियर IAS अधिकारी धर्मेंद्र कुमार 1 सितंबर से दिल्‍ली के मुख्‍य सचिव का कार्यभार संभालेंगे. इससे पहले वह NDMC के चेयरमैन और दिल्‍ली के पर्यावरण सचिव के तौर पर भी काम कर चुके हैं. उन्‍हें एक लो-प्रोफाइल अधिकारी के तौर पर भी जाना जाता है. धर्मेंद्र कुमार के सामने पहली सबसे बड़ी चुनौती केंद्र और दिल्‍ली सरकार के बीच विश्‍वास बहाली करना होगा. साथ ही केजरीवाल सरकार और उपराज्‍यपाल वीके सक्‍सेन के बीच तल्‍ख रिश्‍ते को सुधारना भी बड़ा चैलेंज है. बता दें कि नरेश कुमार के कार्यकाल के दौरान केंद्र और दिल्‍ली सरकार के रिश्‍ते काफी बिगड़ गए. दिल्‍ली के कथित शराब घोटाला मामले में अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया तक को जेल की हवा खानी पड़ी. सीएम केजरीवाल तो अभी भी जेल में हैं. Tags: Delhi news, National NewsFIRST PUBLISHED : August 31, 2024, 17:01 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed