गुजरात चुनाव से लेकर कॉमन सिविल कोड तक- गुजरात अधिवेशन में गृह मंत्री अमित शाह की कही 10 खास बातें

News18 इंडिया के कार्यक्रम गुजरात अधिवेशन में नेटवर्क18 के एमडी और ग्रुप एडिटर इन चीफ राहुल जोशी के साथ सुपर एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में केंद्रीय गृह मंत्री और बीजेपी के चाणक्य कहे जाने वाले अमित शाह ने गुजरात में सारे पुराने चुनावी रिकार्ड तोड़कर प्रचंड बहुमत से सरकार बनाने का दावा किया. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सारे देश की जनता मोदी जी के साथ है और 2024 में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में फिर से सरकार बनाएंगे.

गुजरात चुनाव से लेकर कॉमन सिविल कोड तक- गुजरात अधिवेशन में गृह मंत्री अमित शाह की कही 10 खास बातें
अहमदाबाद. गुजरात अधिवेशन में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने गुजरात में बीजेपी की भारी बहुमत से सरकार बनने का दावा किया. नेटवर्क18 के एमडी और ग्रुप एडिटर इन चीफ राहुल जोशी के साथ सुपर एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में अमित शाह ने कहा,  ‘हम सारे चुनावी रिकार्ड तोडकर प्रचंड बहुमत से सरकार बनाएंगे. हम गुजरात की जनता की उम्मीदों पर हमेशा खरा उतरे हैं.’ बीजेपी के चाणक्य कहे जाने वाले केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने इसके साथ ही साफ किया कि गुजरात में बीजेपी एकजुट है. यहां कोई मनमुटाव नहीं है. इसके साथ ही उन्होंने ऐलान किया कि बीजेपी सरकार में भूपेंद्र पटेल ही सीएम बनेंगे. पढ़ें इस सुपर एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में अमित शाह की कही खास बातें…गृहमंत्री अमित शाह ने कहा, 'गुजरात में बड़ी जीत मिलेगी. हम सारे चुनावी रिकार्ड तोड़कर प्रंचड बहुमत से सरकार बनाएंगे. हम गुजरात की जनता की उम्मीदों पर हमेशा खरा उतरे हैं.गुजरात चुनाव में बीजेपी को कितनी सीटें मिलेंगी? इस सवाल पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, 'हमारा वोट शेयर निश्चित रूप से बढ़ेगा. सीट भी बढ़ेंगी, भारी बहुमत से सरकार बनाएंगे. अब तक की बेस्ट परफॉर्मेंस होगी.'अमित शाह ने कहा, 'देश के संसाधन पर गरीब दलित आदिवासी का पिछड़े का पहला अधिकार होना चाहिए. देश के संसाधनों पर धार्मिक मान्यता के आधार पर किसी का अधिकार नहीं होनी चाहिए. किसी भी धर्म के गरीब का अधिकार होना चाहिए.’वहीं अहमदाबाद में नरेंद्र मोदी स्टेडियम का नाम बदलकर सरदार पटले के नाम पर करने के कांग्रेस के चुनावी वादे पर अमित शाह ने कहा, 'कांग्रेस झूठ का प्रचार कर रही है. वहां पर स्पोर्टस कॉम्प्लेक्स बना है, जिसका नाम सरदार पटेल स्पोर्टस स्टेडियम रखा गया है. वहां 18 स्टेडियम बनने वाले हैं, उसमें से एक स्टेडियम पीएम मोदी के नाम पर है. जिनके पास कोई मुद्दा नहीं होता है, वो इस प्रकार के मुद्दे उठाते हैं. लेकिन गुजरात की जनता आपके झूट में नहीं आएगी.' केंद्रीय गृहमंत्री ने कहा, 'कांग्रेस को सरदार पटेल का नाम लेने का अधिकार नहीं है. 50 साल तक कांग्रेस के स्टेज के पीछे हमने पटेल की फोटो नहीं देखी. सरदार पटेल की सबसे ऊंची प्रतिमा पीएम नरेंद्र मोदी ने बनाई. किसान नेता का विश्व का सबसे बड़ा पुतला बनाया, एक भी कांग्रेसी वहां पुष्पाजंली करने नहीं गया. ये प्रतिमा मोदी ने बनाई इसीलिए नहीं जाते हैं.'अमित शाह ने कहा, 'कांग्रेस के शासन में घोटाले गिनना मुश्किल था. हमारे राज में घोटाले मिलना मुश्किल है. 3. मोदी जी ने ऐसी व्यवस्था बनायी है कि अब सुशासन चलता रहता है.'कॉमन सिविल कोड के मुद्दे पर अमित शाह ने कहा कि यह बीजेपी का काफी पुराना वादा है. बीजेपी जो वादा करती है उसे पूरा करती है. राम मंदिर, धारा 370 और तीन तलाक़ पर भी जो कहा था वो किया.जम्मू-कश्मीर को लेकर सवाल पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, 'जम्मू-कश्मीर में आंतकवाद का वित्तपोषण करने वालों के खिलाफ कभी लड़ाई नहीं लड़ी गई. हमने आतंकवाद के मोहरो के खिलाफ कड़ी कार्यवाई की है.'वहीं पाकिस्तान सीमा की ओर से की जा रही ड्रग्स तस्करी को लेकर अमित शाह ने साफ किया कि ड्रग्स के खिलाफ हमारी जीरो टालरेंस की नीति है. उन्होंने कहा, 'पाकिस्तान के खतरे को हम सीमा के अंदर नहीं आने देंगे.'गृहमंत्री अमित शाह ने साथ ही कहा, 'हिमाचल में निश्चित रूप से बीजेपी की सरकार बनेगी और जयराम ठाकुर ही सीएम बनेंगे. इसके साथ ही उन्होंने कहा, 'तेलंगाना में हम अच्छा परिणाम लाएंगें. ओडिशा और बंगाल में बहुत अच्छा सुधार करेंगे. बिहार में जगह बढ़ गई है तो प्रदर्शन भी अच्छा होगा. जनता मोदी जी के साथ है और 2024 में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में फिर से सरकार बनाएंगे.' ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Amit shah, Assembly election, Gujarat ElectionsFIRST PUBLISHED : November 14, 2022, 21:23 IST