Gujarat Adhiveshan: गृहमंत्री अमित शाह ने पूछा- कांग्रेस बताए कि वह सिविल कोड के पक्ष में या विरोध में

News18 इंडिया के स्पेशल प्रोग्राम ‘गुजरात अधिवेशन’ में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) ने एक बार फिर कॉमन सिविल कोड लागू करने का वादा निभाया है. गृहमंत्री अमित शाह ने पूछा कि कांग्रेस बताए कि वह सिविल कोड के पक्ष में है या विरोध में है.

Gujarat Adhiveshan: गृहमंत्री अमित शाह ने पूछा- कांग्रेस बताए कि वह सिविल कोड के पक्ष में या विरोध में
गांधी नगर. up24x7news.com इंडिया के स्पेशल प्रोग्राम ‘गुजरात अधिवेशन’ में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) ने एक बार फिर कॉमन सिविल कोड लागू करने का वादा निभाया है. गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि कॉमन सिविल कोड का उनका वादा आज का नहीं, बल्कि पुराना है. इस पर राजनीति क्यों होती है. उन्‍होंने पूछा कि कांग्रेस बताए कि वह सिविल कोड के पक्ष में है या विरोध में है. गृह मंत्री ने कहा कि हमने जो कहा, वो किया. न्यूज़18 इंडिया के विशेष कार्यक्रम ‘गुजरात अधिवेशन’ में Network18 के एमडी और ग्रुप एडिटर-इन-चीफ राहुल जोशी के साथ इंटरव्यू के दौरान गृह मंत्री अमित शाह ने ये बातें कहीं. गृह मंत्री अमित शाह ने बताया कि इससे पहले हमने राम मंदिर, जम्मू-कश्मीर से धारा 370 के वादे निभाए और उसे हटाया भी. उन्‍होंने कहा कि गुजरात में भाजपा प्रचंड बहुमत के साथ जीत रही है. गुजरात ने कभी किसी तीसरी पार्टी के कान्सेप्ट को नहीं स्वीकार किया है. गुजरात चुनाव (Gujarat Elections) में भाजपा की सरकार बनेगी और सीएम भूपेंद्र पटेल ही बनेंगे. उनके एक बयान ने तमाम अटकलों को खारिज कर दिया है. गुजरात में विधायकों के टिकट काटे जाने पर उन्‍होंने कहा कि हर बार 30 फीसदी के आसपास चेहरे बदलते हैं. कभी एक चेहरा हमेशा नहीं रहा. गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि हम रिकॉर्ड तोड़ने की राजनीति नहीं करते, हम गुजरात की जनता की उम्मीदों पर हमेशा खरा उतरे हैं. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि भाजपा की सरकार ने यहां क़ानून व्यवस्था की अभेद दीवार खड़ी की है. उन्‍होंने कहा कि गुजरात चुनाव हम प्रचंड बहुमत से जीतेंगे और भाजपा की सरकार बनेगी. गुजरात Bjp एकजुट है कोई मनमुटाव नहीं है. भारी बहुमत से सरकार बनाएंगे, अब तक की बेस्ट परफॉर्मेंस होगी गुजरात के विधानसभा चुनाव में बीजेपी को कितनी सीटें मिलेंगी? गुजरात अधिवेशन में नेटवर्क18 के एमडी और ग्रुप एडिटर इन चीफ राहुल जोशी के इस सवाल पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, ‘हमारा वोट शेयर निश्चित रूप से बढ़ेगा. सीट भी बढ़ेंगी, भारी बहुमत से सरकार बनाएंगे. अब तक की बेस्ट परफॉर्मेंस होगी. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने रेवड़ी पॉलिटिक्स और बीजेपी के चुनावी वादों के बीच का फर्क बताते हुए कहा, ‘वोट के लिए रेवड़ी बांटना और किसी का जीवन स्तर उठाने के लिए एक बार मदद देना अलग बात है.’ उन्होंने कहा कि घर, बिजली, शौचालय, गैस देना रेवड़ी बांटना नहीं है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Assembly election, Gujarat Elections, Home Minister Amit ShahFIRST PUBLISHED : November 14, 2022, 21:12 IST