हेल्लो CM योगी का सचिव बोल रहा फोन उठाते ही अधिकारी के फूले हाथ-पांव और

आरोपी ने ओएसडी को सीएम योगी आदित्यनाथ का सचिव बनकर फोन किया था. आरोपी ने जिस नंबर से फोन किया, इस पर योगी आदित्यनाथ का सचिव लिख कर आ रहा था. शक होने पर अमित ने पूरी बात डीएम को बताई, जिसके बाद अमित ने कोतवाली में नटवरलाल के खिलाफ तहरीर दी.

हेल्लो CM योगी का सचिव बोल रहा फोन उठाते ही अधिकारी के फूले हाथ-पांव और
बस्तीः साइबर ठगी करने वाले हर रोज नए-नए तरीके से लोगों को बेवकूफ बना रहे हैं और उनसे लाखों की ठगी कर रहे हैं. ठग ना केवल आम आदमियों को बल्कि अधिकारियों तक को भी लालच की जाल में फंसाकर धोखा दे रहे हैं. ताजा मामला उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले का है, जहां के जिलाधिकारी के आवास पर तैनात ओएसडी अमित कुमार को मनचाही पोस्टिंग दिलाने का लालच दिया. आरोपी ने ओएसडी को सीएम योगी आदित्यनाथ का सचिव बनकर फोन किया था. आरोपी ने जिस नंबर से फोन किया, इस पर योगी आदित्यनाथ का सचिव लिख कर आ रहा था. शक होने पर अमित ने पूरी बात डीएम को बताई, जिसके बाद अमित ने कोतवाली में नटवरलाल के खिलाफ तहरीर दी. वहीं पुलिस ने मामले की जांच-पड़ताल करते हुए ठग को पकड़ लिया, जिसकी पहचान विवेक तिवारी के रूप में हुई है. वह आगरा का रहने वाला है. बस्ती पुलिस और एसटीएफ आगरा ने संयुक्त टीम बना कर अमहट पुल से विवेक को अरेस्ट कर लिया. अमित के पास जब फ्रॉड का फोन आया तो कुछ देर में ही वे भाप गए और डीएम के संज्ञान देकर तुरंत कानूनी कार्रवाई करवाई. बस्ती जनपद के जिला अधिकारी अंद्रा वामसी के आवास पर कार्य करने वाले लिपिक अमित श्रीवास्तव के पास 22 जून शाम 5 बजे के करीब 6395171042 से एक फोन आया. फोन के ट्रू कॉलर में योगी आदित्यनाथ लिखा हुआ था. यह देखते हुए बाबू अमित घबरा गए. उन्होंने सोचा मुख्यमंत्री के सचिव उन्हे डायरेक्ट फोन कैसे कर सकते हैं. शक होने पर वे फोन रिसीव किए और बात की. फोन करने वाले शख्स ने खुद को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का सचिव बताया और कहा कि आपका कोई काम होगा तो बताइएगा. ट्रांसफर-पोस्टिंग से लेकर शासन में कोई भी काम वो चुटकी बजाकर करवा देगा. क्यूंकि वह मुख्यमंत्री का सचिव है. इसलिए उनकी बात कोई भी अफसर नही टाल सकता है. सीओ सिटी ने बताया की शातिर नटवरलाल विवेक तिवारी को अरेस्ट किया गया है, पकड़े गए अभियुक्त के पास से एक लेटरहेड जिसपर उत्तर प्रदेश शासन लिखा है बरामद हुआ है, एक मोबाइल और 500 नगदी बरामद हुई है, पकड़े गए अभियुक्त के खिलाफ के धारा 419, 420, 384, 507, 467, 468 के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है Tags: Basti newsFIRST PUBLISHED : June 24, 2024, 15:05 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed