Live: वाम कांग्रेस या BJP कौन बनेगा केरल का किंग निकाय चुनाव की गिनती शुरू
Kerala Local Body Election Results Live Updates: केरल निकाय चुनाव के नतीजे आज आएंगे. इस चुनाव में एलडीएफ, यूडीएफ और बीजेपी के बीच कड़ा मुकाबला है, जहां त्रिशूर, एर्नाकुलम, वायनाड पर खास नजरें टिकी हैं. इन नतीजों से अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव का रुझान भी पता चलेगा.