निकाल लो मोटा वाला रजाई-कंबल इस बार सर्दी नहीं सितम आ रहा IMD की चेतावनी

Weather Alert: उत्तर भारत में सर्दी ने समय से पहले दस्तक दे दी है. हिमाचल और जम्मू-कश्मीर में बर्फबारी, जबकि दिल्ली और आसपास के इलाकों में बारिश से तापमान गिर गया है. लोगों को अक्टूबर में ही सर्दी का एहसास हो रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक, इस बार ठंड और बारिश सामान्य से ज्यादा रहने की संभावना है.

निकाल लो मोटा वाला रजाई-कंबल इस बार सर्दी नहीं सितम आ रहा IMD की चेतावनी