Foxconn Vedanta Project: महाराष्ट्र से गुजरात शिफ्ट हुआ प्रोजेक्ट पढ़ें चेयरमैन अनिल अग्रवाल ने क्या कहा

वेदांत रिसोर्सेज लिमिटेड के चेयरमैन अनिल अग्रवाल ऐलान किया है कि फॉक्सकॉन वेदांता का प्रोजेक्ट महाराष्ट्र से गुजरात शिफ्ट हो गया है. उनका कहना है कि हमारी टीम ने कुछ राज्यों जैसे गुजरात, कर्नाटक, महाराष्ट्र, तमिलनाडु आदि को शॉर्टलिस्ट किया. पिछले 2 सालों से हम इनमें से प्रत्येक सरकार के साथ-साथ केंद्र सरकार के साथ जुड़ रहे हैं और हमें शानदार समर्थन मिला है.

Foxconn Vedanta Project: महाराष्ट्र से गुजरात शिफ्ट हुआ प्रोजेक्ट पढ़ें चेयरमैन अनिल अग्रवाल ने क्या कहा
हाइलाइट्सफॉक्सकॉन वेदांत प्रोजेक्ट को लेकर बड़ा ऐलानअब महाराष्ट्र से गुजरात शिफ्ट हुआ प्रोजेक्ट चेयरमैन अनिल अग्रवाल ने ट्वीट कर दी जानकारी दिल्ली. फॉक्सकॉन और वेदांता ग्रुप का सेमीकंडक्टर निर्माण करने वाला प्रोजेक्ट अब महाराष्ट्र से गुजरात शिफ्ट हो गया है. वेदांत रिसोर्सेज लिमिटेड के चेयरमैन अनिल अग्रवाल ने ट्वीट के जरिए इसका ऐलान किया. अनिल अग्रवाल का कहना है कि हमने कुछ महीने पहले गुजरात का फैसला किया क्योंकि वे हमारी उम्मीदों पर खरे उतरे. महाराष्ट्र ने अन्य राज्यों को पछाड़ने का प्रयास किया, लेकिन पेशेवर और स्वतंत्र सलाह के आधार पर हमने गुजरात को चुना. हम महाराष्ट्र में भी निवेश करने के लिए प्रतिबद्ध हैं. चेयरमैन अनिल अग्रवाल ने कार्यक्रम में बताया था कि मेड इन इंडिया सेमीकंडक्टर के उत्पादन से फायदा होगा. सिर्फ गुजरात ही नहीं देश के बाकी हिस्सों के लोगों को भी इससे मदद मिलेगी. इससे मोबाइल फोन सस्ते हो जाएंगे. कम कीमत में लैपटॉप भी मिल सकेंगे. उन्होंने बताया कि फॉक्सकॉन और वेदांता मिलकर महाराष्ट्र में मोबाइल फोन, लैपटॉप और इलेक्ट्रॉनिक वाहनों के निर्माण के कई प्रोजेक्ट्स लाने वाले है. आत्मनिर्भर बनेगा भारत जानकारी के मुताबिक फिलहाल सेमीकंडक्टर अमेरिका, ताइवान, दक्षिण कोरिया जैसे देश बनाते हैं. अभी देश में सेमीकंडक्टर नहीं बनते. यही वजह है कि भारत में मोबाइल फोन, लैपटॉप, कंप्यूटर्स जैसे इलेक्ट्रॉनिक्स सामान महंगे हैं. भारत में ज्यादातर इलेक्ट्रॉनिक्स की चीजें असेंबल होती हैं. सेमीकंडक्टर निर्माण के बाद भारत में इलेक्ट्रॉनिक्स के सामान सस्ते हो जाएंगे. इससे भारत इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्यूफैक्चरिंग हब बन सकेगा. चेयरमैन अनिल अग्रवाल ने फॉक्सकॉन वेदांत प्रोजेक्ट को लेकर बड़ा ऐलान किया है. वेदांत रिसोर्सेज लिमिटेड के चेयरमैन अनिल अग्रवाल ने अपने ट्वीट में कहा कि वेदांत-फॉक्सकॉन कई अरब डॉलर के निवेश के लिए पेशेवर रूप से साइट का आकलन कर रहा है. यह एक वैज्ञानिक और वित्तीय प्रक्रिया है जिसमें कई साल लग जाते हैं. हमने इसे लगभग 2 साल पहले शुरू किया था. हमारी टीम ने कुछ राज्यों जैसे गुजरात, कर्नाटक, महाराष्ट्र, तमिलनाडु आदि को शॉर्टलिस्ट किया. पिछले 2 सालों से हम इनमें से प्रत्येक सरकार के साथ-साथ केंद्र सरकार के साथ जुड़ रहे हैं और हमें शानदार समर्थन मिला है. अरबों डॉलर का यह  निवेश भारतीय इलेक्ट्रॉनिक्स की दिशा बदल देगा. हम एक अखिल भारतीय पारिस्थितिकी तंत्र बनाएंगे और महाराष्ट्र में भी निवेश करने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं. हमारे गुजरात संयुक्त उद्यम में एकीकरण को आगे बढ़ाने के लिए महाराष्ट्र हमारी कुंजी होगी. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | FIRST PUBLISHED : September 15, 2022, 03:14 IST