जम्मू-कश्मीरः श्रीनगर में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़ 2 आतंकवादी हुए ढेर

Naugam Encounter: जम्मू कश्मीर में श्रीनगर के नौगाम थाना क्षेत्र में बुधवार को सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में अलकायदा से संबद्ध अंसार गजवात-उल हिंद (एजीयूएच) के दो आतंकवादी मारे गए.

जम्मू-कश्मीरः श्रीनगर में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़ 2 आतंकवादी हुए ढेर
हाइलाइट्सजम्मू कश्मीर के श्रीनगर के नौगाम थानाक्षेत्र के डांगेरपोरा इलाके में मुठभेड़ हुई.मुठभेड़ के दौरान सुरक्षाबलों ने अंसार गजवात-उल हिंद के 2 आतंकवादियों को मार गिराया.मारे गए दोनों आतंकी पुलवामा के ही रहने वाले थे. श्रीनगर. जम्मू कश्मीर में श्रीनगर के नौगाम थाना क्षेत्र में बुधवार को सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में अलकायदा से संबद्ध अंसार गजवात-उल हिंद (एजीयूएच) के दो आतंकवादी मारे गए. पुलिस ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि दोनों की शिनाख्त एजाज रसूल नजर और शाहिद अहमद उर्फ अबू हमजा के रूप में हुई है. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि एक गुप्त सूचना के आधार पर नौगाम थानाक्षेत्र के डांगेरपोरा इलाके में सुरक्षाबलों ने तलाशी एवं घेराबंदी अभियान शुरू किया. उन्होंने बताया कि आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर गोलियां चलानी शुरू कर दी जिसके बाद उन्होंने भी जवाबी कार्रवाई की और फिर दोनों पक्षों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गयी. उन्होंने बताया कि इस अभियान में दो आतंकवादी मारे गए. अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कश्मीर) विजय कुमार ने ट्वीट किया, ‘‘ मारे गए आतंकवादी आतंकी संगठन एजीयूएच से संबद्ध थे और दोनों की पहचान पुलवामा के एजाज रसूल नजर और शाहिद अहमद उर्फ अबू हमजा के रूप में हुई है. वे पुलवामा में दो सितंबर, 2022 को पश्चिम बंगाल के मजदूर मुनीर उल इस्लाम पर आतंकवादी हमले में शामिल थे.’’ पुलिस ने बताया कि मारे गए दोनों आतंकवादी पुलिस, सुरक्षा बल और नागरिकों पर कई हमलों में शामिल थे. पुलिस ने बताया कि मुठभेड़ स्थल से एके सीरिज की एक राइफल, दो पिस्तौल और एक ग्रेनेड बरामद किया गया है. बरामद सभी सामग्रियों को आगे की जांच के लिए केस रिकॉर्ड में ले लिया गया है. बीते 6 सितंबर को अनंतनाग में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई थी, जिसमें दो आतंकवादी मारे गए थे. जम्मू कश्मीर के एक अधिकारी ने बताया था कि अनंतनाग जिले में पोशक्रीरि इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद घेराबंदी एवं तलाशी अभियान चलाया. इस दौरान आतंकवादियों ने फायरिंग शुरू कर दी थी. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Jammu kashmir, SrinagarFIRST PUBLISHED : September 15, 2022, 02:40 IST