चार राजधानी एक्‍सप्रेस जो तय करती है 2000 KM का सफर लंच-डिनर की भी सुविधा

Rajdhani Express Train: देश की राजधानी दिल्‍ली से स्‍टेट कैपिटल तक जाने के लिए इंडियन रेलवे राजधानी सुपरफास्‍ट एक्‍सप्रेस ट्रेन ऑपरेट करता है. इनमें से कुछ राजधानी ट्रेन 2000 किलोमीटर से भी ज्‍यादा की दूरी तय करती है.

चार राजधानी एक्‍सप्रेस जो तय करती है 2000 KM का सफर लंच-डिनर की भी सुविधा
नई दिल्‍ली. राष्‍ट्रीय राजधानी दिल्‍ली से स्‍टेट कैपिटल तक जाने के लिए इंडियन रेलवे की ओर से विशेष सुविधा दी जाती है. भारतीय रेल दिल्‍ली से तकरीबन हर प्रदेश की राजधानी तक के लिए राजधानी एक्‍सप्रेस ट्रेन को ऑपरेट करती है. राजधानी ट्रेन देश की प्रीमियम ट्रेनों में से एक है. राजधानी एक्‍सप्रेस में ब्रेकफास्‍ट से लेकर लंच और डिनर तक की सुविधा होती है. हालांकि, टिकट बुक करते वक्‍त फूड का ऑप्‍शन सेलेक्‍ट करना होता है. साथ ही वेज और नॉनवेज भोजना का भी चयन करना होता है. बता दें कि राजधानी एक्‍सप्रेस ट्रेन का अन्‍य सुपरफास्‍ट ट्रेनों के मुकाबले कम स्‍टॉपेज होता है. ऐसे में यात्री समय से अपने डेस्टिनेशन तक पहुंच जाते हैं. दिल्‍ली के विभिन्‍न रेलवे स्‍टेशनों से स्‍टेट कैपिटल तक जाने के लिए राजधानी ट्रेनों का संचालन होता है. इनमें से कुछ राजधानी एक्‍सप्रेस ट्रेन 2000 किलोमीटर या उससे भी ज्‍यादा की दूरी तय कर गंतव्‍य स्‍टेशन तक पहुंचती है. पैसेंजर्स यात्रा के दौरान प्राकृतिक नजारे का भी लुत्‍फ उठा सकते हैं. चार खास राजधानी ट्रेनें इस प्रकार हैं :- डिब्रूगढ़ राजधानी एक्‍सप्रेस: नई दिल्‍ली स्‍टेशन से रोजना प्रस्‍थान करने वाली डिब्रूगढ़ राजधानी एक्‍सप्रेस ट्रेन (गाड़ी संख्‍या 12424) कई राज्‍यों से होते हुए डिब्रूगढ़ रेलवे जंक्‍शन तक पहुंचती है. यह ट्रेन कुल मिलाकर 2432 किलोमीटर की दूरी तय करती है. डिब्रूगढ़ राजधानी एक्‍सप्रेस ट्रेन इस दूरी को तय करने में तकरीबन दो दिन का समय लेती है. RPF की टीम कर रही थी गश्‍त, गेट के पास कंधे पर काला बैग लटकाए दिखा शख्‍स, तलाशी ली तो आंखों पर नहीं हुआ भरोसा त्रिवेंद्रम राजधानी ट्रेन: दिल्‍ली के हजरत निजामुद्दीन रेलवे जंक्‍शन से चलकर केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम तक जाने वाली राजधानी एक्‍सप्रेस ट्रेन (ट्रेन संख्‍या 12432) 2848 किलोमीटर तक का सफर तय करती है. यात्रा के दौरान पैसेंजर्स को सुबह का नाश्‍ता के साथ ही लंच भी सर्व किया जाता है. इसके अलावा इवनिंग ब्रेकफास्‍ट और डिनर भी दिया जाता है. चेन्‍नई राजधानी एक्‍सप्रेस ट्रेन: हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्‍टेशन से चेन्‍नई सेंट्रल तक जाने वाली राजधानी एक्‍सप्रेस ट्रेन (गाड़ी संख्‍या 12434) कुल 2172 किलोमीटर की दूरी तय करती है. चेन्‍नई सेंट्रल तक जाने वाली राजधानी एक्‍सप्रेस ट्रेन हजरत निजामुद्दीन से दोपहर बाद 3:35 बजे प्रस्‍थान करती है. बेंगलुरु राजधानी ट्रेन: एक और दक्षिण भारत राज्‍य कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु जाने वाली राजधानी एक्‍सप्रेस ट्रेन 2354 किलोमीटर का सफर तय कर अपने डेस्टिनेशन स्‍टेशन तक पहुंचती है. यह ट्रेन देर शाम 7:50 बजे हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्‍टेशन से प्रस्‍थान कर अधिकतम 140 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से फर्राटा भरते हुए बेंगलुरु तक पहुंचती है. Tags: Indian Railway news, Indian Railways, National News, Rajdhani expressFIRST PUBLISHED : July 14, 2024, 16:30 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed