CRPF ने पहली बार महिला कैडर की 2 अफसरों को RAF और बिहार सेक्टर का IG नियुक्त किया
CRPF ने पहली बार महिला कैडर की 2 अफसरों को RAF और बिहार सेक्टर का IG नियुक्त किया
केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) ने पहली बार अपने कैडर की दो महिला अधिकारियों को अपनी दंगा रोधी इकाई त्वरित कार्रवाई बल (आरएएफ) और बिहार सेक्टर का महानिरीक्षक (आईजी) नियुक्त किया है. एनी अब्राहम को त्वरित कार्रवाई बल (आरएएफ) का आईजी नियुक्त किया गया है, जबकि सीमा धुंडिया को बिहार सेक्टर का आईजी नियुक्त किया गया है.
हाइलाइट्सcrpf ने पहली बार दो महिला अफसरों को दी बड़ी जिम्मेदारी RAF और बिहार सेक्टर का IG बनाया, 1987 बैच की हैं अफसर पहली बार है जब आरएएफ का नेतृत्व कोई महिला आईजी करेगी
नई दिल्ली. केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) ने पहली बार अपने कैडर की दो महिला अधिकारियों को अपनी दंगा रोधी इकाई त्वरित कार्रवाई बल (आरएएफ) और बिहार सेक्टर का महानिरीक्षक (आईजी) नियुक्त किया है. देश में 3.25 लाख कर्मियों वाले सबसे बड़े अर्धसैनिक बल में इस नियुक्ति के साथ 35 साल का लंबा इंतजार समाप्त हो गया है. केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल में 1987 में पहली बार महिला अधिकारी शामिल हुई थीं. भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) की महिला अधिकारी सीआरपीएफ की इकाइयों का नेतृत्व करतीं रही हैं और वर्तमान में बल में कम से कम तीन ऐसी अधिकारी हैं.
अधिकारियों ने बताया कि हाल ही में बल के मुख्यालय द्वारा जारी स्थानांतरण/तैनाती आदेश के तहत एनी अब्राहम को त्वरित कार्रवाई बल (आरएएफ) का आईजी नियुक्त किया गया है, जबकि सीमा धुंडिया को बिहार सेक्टर का आईजी नियुक्त किया गया है. यह पहली बार है जब आरएएफ का नेतृत्व कोई महिला आईजी करेगी. एक आईजी सीआरपीएफ में सेक्टर का प्रमुख होता है. दोनों अधिकारी 1987 में महिला अधिकारियों के पहले बैच के रूप में अर्धसैनिक बल में शामिल हुईं थीं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी|
Tags: CRPF, IPSFIRST PUBLISHED : November 02, 2022, 22:48 IST