कारगिल में लैंड पहली बार हुआ C-17 ग्लोबमास्टर 4 गुणा बढ़ गई ताकत

KARGIL AIRFIELD: C-17 ग्लोबमास्टर की खासियत का नजारा 2020 में साफ दिखा. कम समय में इन्ही एयरक्राफ्ट के जरिए बड़ी तेजी से भारी भरकम सैन्य साजो सामान और सैनिकों को लद्दाख तक पहुचाया था. इसी के चलते चीन को बैकफुट में जाना पड़ा था. C-17 से ट्रूप मूवमेंट और लॉजेस्टिक ऑपरेशन अब कारगिल में आसान हो जाएगा. भारत ने इस विशालकाय मालवाहक एयरक्राफ्ट को अमेरिका से खरीदा था.यह दुनिया के सबसे बड़े मालवाहक जहाजों में से एक है.भारत ने अब तक जितने भी विदेशों या देश में रेस्क्यू ऑपरेशन किए है उनमें ज्यादातर इन्ही का इस्तेमाल किया जाता है.इसकी सबसे खास बात तो यह है कि यह छोटे रनवे से टेकऑफ लैंडिंग कर सकता है.

कारगिल में लैंड पहली बार हुआ C-17 ग्लोबमास्टर 4 गुणा बढ़ गई ताकत