दतिया के आसमान में दिखा आग का गोला कुछ पलों के बाद हुआ तेज धमाका पहली बार

First Plane Crash in India: आसमान से जमीन की तरफ बढ़ते आग के गोले को देखकर हर किसी की सांसें थम चुकी थी. कुछ मिनटों के अंतराल के बाद यह आग का गोला तेज धमाके से साथ जमीन पर आ गिरा. और फिर जो नजारा सामने था, वह किसी का भी दिल दहलाने के लिए काफी था.

दतिया के आसमान में दिखा आग का गोला कुछ पलों के बाद हुआ तेज धमाका पहली बार