अरुणाचल में प्लेन की पहली टेस्ट लैंडिंग का Video सीएम ने पीएम मोदी की तारीफ में कहा- जहां चाह वहां राह
अरुणाचल में प्लेन की पहली टेस्ट लैंडिंग का Video सीएम ने पीएम मोदी की तारीफ में कहा- जहां चाह वहां राह
Arunachal Pradesh First flight: अरुणाचल प्रदेश के पहले एयरपोर्ट होलोंगी ग्रीनफील्ड हवाईअड्डा पर आज पहली बार ट्रायल में विमान का सफल परीक्षण किया गया. सफल परीक्षण के बाद मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रशंसा की और कहा कि आज का दिन अरुणाचल के इतिहास का गौरवशाली दिन है.
नई दिल्ली. अरुणाचल के इतिहास में आज का दिन बेहद यादगर रहने वाला है क्योंकि आज राजधानी ईटानगर में पहले एयरपोर्ट पर पहली बार विमान लैंडिंग का परीक्षण किया गया. इस उपलब्धि पर राज्य के मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने लोगों को बधाई देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की और कहा कि उन्होंने यह सुनिश्चित किया है हमारे लिए यहां एयरपोर्ट होना चाहिए. होलोंगी एयरपोर्ट ईटानगर से महज 15 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. ईटानगर से नजदीकी हवाई अड्डा उत्तरी असम के लखीमपुर जिले में लीलाबाड़ी एयरपोर्ट है. ईटानगर को मिले पहले एयरपोर्ट पर 15 अगस्त से परिचालन शुरू हो जाएगा.
जहां इच्छाशक्ति है वहां रनवे है
अरुणाचल प्रदेश की राजधानी ईटानगर के पास होलोंगी ग्रीनफील्ड हवाईअड्डा पर पहली उड़ान परीक्षण लैंडिंग मंगलवार को भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) द्वारा की गई. हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड द्वारा निर्मित एक डोर्नियर विमान आज सुबह करीब 10.30 बजे हवाई अड्डे पर लैंड किया. जब विमान एयरपोर्ट पर उतरा तो पायलटों ने हवाई अड्डे पर रनवे और अन्य बुनियादी ढांचे की तारीफ की. मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने ट्वीट कर कहा- जहां पर इच्छा शक्ति हो, वही रास्ता है वहीं रनवे है. पर्यटन की अभूतपूर्व क्षमता के बावजूद अरुणाचल प्रदेश वर्षों से एयर संपर्क से वंचित था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुनिश्चित किया कि हमें यहां पर एयरपोर्ट मिले. आज का दिन गर्व का दिन है. राज्य की जनता की बधाई. Where there’s a Will, there’s a Way! And a Runway.
For ages Arunachal Pradesh was deprived of air connectivity despite our incredible tourism potential. Hon PM Shri @narendramodi’s Will ensured we have an airport here. An incredibly glorious day today. Congratulations to people. pic.twitter.com/8IiVjP4Km1
— Pema Khandu པདྨ་མཁའ་འགྲོ་། (@PemaKhanduBJP) July 19, 2022
15 अगस्त से शुरू होगा परिचालन
पेमा खांडू ने कहा, हम सभी के लिए गर्व का क्षण है क्योंकि हमने एएआई द्वारा पहली उड़ान परीक्षण लैंडिंग के साथ होलोंगी ग्रीनफील्ड हवाई अड्डे के संचालन के अपने प्रयासों में एक और मील का पत्थर पार किया है. पेमा खांडू ने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को धन्यवाद दिया है. इससे पहले इस परियोजना को पूरा करने का लक्ष्य इस साल नवंबर में था लेकिन इसका परिचालन अब 15 अगस्त से ही शुरू हो जाएगा.
645 करोड़ की लागत
ईटानगर में बने इस ग्रीनफील्ड हवाई अड्डे पर 645 करोड़ रुपये का खर्च आया है जिसे भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण उठाया है. होलोंगी हवाई अड्डा व्यस्त समय के दौरान 200 यात्रियों को समायोजित कर सकता है. इसमें आठ चेक-इन काउंटर हैं. 2,300 मीटर के रनवे के साथ यह हवाईअड्डा राज्य में पहला होगा, जहां सबसे बड़े यात्री विमानों में से एक बोइंग 747 का लैंडिंग और टेक-ऑफ होगा. यह हवाई अड्डा 4,100 वर्गमीटर में फैला हुआ है. यह सभी आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा. टर्मिनल 1 को स्वच्छ पर्यावरण के लिहाज से बनाया गया है जिसमें वर्षा जल संचयन प्रणाली शामिल है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Arunachal pradeshFIRST PUBLISHED : July 19, 2022, 20:13 IST