गर्मियों में बढ़ी पानी की किल्लत लोगों के सूखे हलक विभाग ने बनाया कंट्रोल रूम
गर्मियों में बढ़ी पानी की किल्लत लोगों के सूखे हलक विभाग ने बनाया कंट्रोल रूम
फिरोजाबाद के ककरऊ कोठी स्थित यदुवंश नगर में रहने वाली महिला डौली यादव ने कहा कि उनके यहां पानी की काफी दिक्कत है. चार-चार दिन तक पानी की समस्या का सामना करना पड़ता है. वहीं निगम द्वारा जेड़ाझाल परियोजना का भी लाभ लोगों को नहीं मिल पा रहा है. उन्हें पीने का पानी लाने के लिए दो किलोमीटर तक जाना पड़ रहा है.
धीर राजपूत/ फिरोजाबाद: गर्मियों में पानी की समस्या का सामना अक्सर लोगों को करना पड़ता है. फिरोजाबाद में भी पानी को लेकर लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. लेकिन नगर निगम जलकल विभाग द्वारा लोगों की समस्या का समाधान किया जा रहा है. ट्यूबेल और पाइप लाइन के जरिए लोगों तक पानी पहुंचाया जा रहा है. वहीं कुछ मोहल्लों में अभी भी पानी की किल्लत बनी हुई है. लोग बर्तनों में पानी के लिए काफी दूर तक जाने को मजबूर हैं.
काफी दूर से पानी लाने को मजबूर हैं लोग
फिरोजाबाद के ककरऊ कोठी स्थित यदुवंश नगर में रहने वाली महिला डौली यादव ने कहा कि उनके यहां पानी की काफी दिक्कत है. चार-चार दिन तक पानी की समस्या का सामना करना पड़ता है. वहीं निगम द्वारा जेड़ाझाल परियोजना का भी लाभ लोगों को नहीं मिल पा रहा है. उन्हें पीने का पानी लाने के लिए दो किलोमीटर तक जाना पड़ रहा है. वहीं इसी मोहल्ले में रहने वाली अंशू शिक्ला का कहना है कि उनके यहां भी दो दिन से पानी की दिक्कत है. मोटर लगाकर भी पानी की समस्या दूर नहीं हो रही है. गर्मी का भयंकर प्रकोप है, लेकिन घर में नहाना तो दूर पीने के पानी तक की दिक्कत हो रही है. इसके साथ ही उन्होने कहा कि निगम द्वारा भी इस समस्या का कोई समाधान नहीं किया जा रहा है. हमें हाथों में बाल्टी, बरतन उठाकर इधर-उधर पानी के लिए जाना पड़ रहा है.
समस्या के समाधान के लिए बनाया है कंट्रोल रूम
फिरोजाबाद नगर निगम जलकल विभाग के महाप्रबंधक रामबाबू राजपूत ने लोकल 18 से बातचीत में बताया कि गर्मियों में पानी की जरूरत लोगों को ज्यादा होती है. इसके लिए पानी की मात्रा बढ़ाई गई है. लोगों के घरों में जेड़ाझाल का पानी सर्दियों में 70MLD भेजा जाता था. जो गर्मियों में बढ़ाकर 95MLD कर दिया गया है. इसके अलावा पानी के टैंकरों के माध्यम से भी लोगों तक पानी पहुंचाया जा रहा है.वहीं उन्होने कहा कि जलकल विभाग द्वारा लोगों की शिकायत के लिए एक कंट्रोल रुम भी बनाया गया है. जहां लोग टोल फ्री नंबर 7088118002 पर 24 घंटे कॉल कर पानी की समस्या बता सकते हैं और इसके जरिए भी लोगों तक जल्द जल्द पानी पहुंचाया जा सकेगा.
Tags: Hindi news, Local18FIRST PUBLISHED : May 15, 2024, 17:07 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed