ट्रक ड्राइवर का बेटा IAF में बना एयरमैन तैयार करेगा इंडियन एयरक्राफ्ट

Success Story: फिरोजाबाद के दौलतपुर गांव में रहने वाले मोहित यादव ने लोकल 18 से बातचीत करते हुए कहा कि उसने हाल ही में भारतीय वायुसेना की परीक्षा पास की है, इस परीक्षा को पास करने के लिए चार स्टेप से गुजरना पड़ता है. इसमें अंतिम पड़ाव में इंटरव्यू पास करना होता है, जिसका रिजल्ट आ चुका है. परिवार के साथ-साथ मोहित ने पूरे गांव का नाम रोशन किया है.

ट्रक ड्राइवर का बेटा IAF में बना एयरमैन तैयार करेगा इंडियन एयरक्राफ्ट
फिरोजाबाद /धीर राजपूत: कहते हैं कि परिश्रम ही सफलता की कुंजी है और इसे सही साबित कर दिखाया है फिरोजाबाद में रहने वाले एक युवा ने. फिरोजाबाद के छोटे से गांव में रहने वाले युवा ने भारतीय वायुसेना की परीक्षा पास कर ली. अब ये युवा देश की सेवा करेगा. घर की आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण युवा को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा, पिता ने ट्रक चलाकर अपने बेटे को पढ़ाया है. युवा का परिवार ही नहीं, बल्कि गांव में भी कोई वायु सेना में नहीं है. इसलिए पूरे गांव में खुशी की लहर है. फिरोजाबाद के दौलतपुर गांव में रहने वाले मोहित यादव ने लोकल 18 से बातचीत करते हुए कहा कि उसने हाल ही में भारतीय वायुसेना की परीक्षा पास की है, इस परीक्षा को पास करने के लिए चार स्टेप से गुजरना पड़ता है. इसमें अंतिम पड़ाव में इंटरव्यू पास करना होता है, जिसका रिजल्ट आ चुका है. परिवार के साथ-साथ मोहित ने पूरे गांव का नाम रोशन किया है. रोजाना 7 से 8 घंटे की मेहनत मोहित ने कहा कि उसके परिवार में चार भाई -बहन हैं, जिनमें वह बहने से छोटा और भाइयों में बड़ा है. पिता ट्रक ड्राइवर हैं और उनकी कमाई से घर का खर्चा चलता है. परिवार की जिम्मेदारियों को समझते हुए उसने दसवीं की परीक्षा पास करने के बाद वायुसेना की तैयारी शुरु कर दी. फिर किसी ने उसे फिरोजाबाद की नौसेना डिफेंस एकेडमी के बारे में बताया जहां उसने एडमिशन लेकर तैयारी शुरू कर दी. वह रोजाना सुबह चार बजे उठकर फिजिकल क्लास लेने के लिए जाता था. फिर कोचिंग पहुंचकर पेपर की तैयारी करता था. रोजाना 7 से 8 घंटे की पढ़ाई करने के बाद उसे आज सफलता मिली है. हालांकि इस दौरान एक बार इस परीक्षा में फेल हो चुका है. लेकिन, उसने हिम्मत नहीं हारी और लगातार कोशिश करता रहा. अब उसका सपना पूरा हो गया है. पूरे परिवार और गांव में खुशी की लहर है. एयरफोर्स में मिला एयरमैन का पद फिरोजाबाद में नौसेना डिफेंस एकेडमी चलाने वाले माधव शर्मा ने कहा कि उनके यहां पढ़ने वाले एक युवा मोहित यादव ने भारतीय वायुसेना में सफलता हासिल की है. उसके परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी. पिता ट्रक चलाकर फीस भरते थे. लेकिन बच्चे के टैलेंट को देखकर उन्होने उसकी हर तरह से मदद की. आज इस युवा जिले का नाम रोशन कर दिया है. मोहित अब भारतीय वायुसेना में एयरमैन के पद पर नौकरी करेगा. Tags: Central Govt Jobs, Firozabad News, Indian air force, Job and career, Local18, Success StoryFIRST PUBLISHED : June 18, 2024, 10:34 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed