अजब-गजब है यूपी के इन नेताजी का शौक इस खास मकसद से बार-बार लड़ते हैं चुनाव

लोकल 18 से खास बातचीत में वारिस हसन लहरी ने बताया कि हमारी मातृभूमि गौरीगंज है. यहां पर बड़े-बड़े नेता बाहर से चुनाव लड़ने आते हैं. उन्हें कभी महसूस न हो कि यहां पर भी कोई चुनाव लड़ने वाला उनके खिलाफ नहीं है. इसलिए हम चुनाव लड़ते हैं.

अजब-गजब है यूपी के इन नेताजी का शौक इस खास मकसद से बार-बार लड़ते हैं चुनाव
अमेठी: देशभर में लोकसभा चुनाव की तैयारी जोरों-शोरों से चल रही है. ऐसे में प्रत्याशी अलग-अलग तरीके से चुनाव लड़ रहे हैं. चुनावी मौसम में यूपी के अमेठी के एक शख्स की भी चर्चा है, जो अजब गजब है. यह हम इसलिए कह रहे हैं. क्योंकि उनका काम ही ऐसा है. ये शख्स जीतने के लिए नहीं, बल्कि अपने शौक के लिए चुनाव लड़ते हैं. उनका कहना है कि अमेठी में बाहरी नेताओं को लगना चाहिए कि कोई चुनाव लड़ने वाला भी अमेठी का है, जो उनके विरोध में खड़ा है और उन्हें टक्कर दे रहा है. नेताजी अब तक कई चुनाव लड़ चुके हैं और इस बार भी वह पूरे दमखम के साथ एक पुरानी पार्टी से चुनाव मैदान में है. उन्होंने अपने प्रचार प्रसार की तैयारी भी कर ली है. राष्ट्रीय नारायण विकासवादी पार्टी के प्रत्याशी वाले वारिस हसन लहरी, जो जिले के गौरीगंज जिला मुख्यालय के रहने वाले हैं. वारिस हसन लहरी ने 2004, 2009, 2014, 2019 के साथ इस बार लोकसभा चुनाव 2024 के चुनाव मैदान में है. इसके साथ ही उन्होंने विधानसभा के चुनाव में 2007, 2012 और 2017 के अलावा 2022 में विधानसभा का चुनाव लड़ा. ऐसे में इस बार भी वे लोकसभा चुनाव मैदान में है्ं. आपको बता दें कि लगातार चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशी वारिस हसन लहरी ने महज दसवीं कक्षा तक की पढ़ाई की है. अंतिम सांस तक बजाऊंगा गौरीगंज का डंका लोकल 18 से खास बातचीत में उन्होंने बताया कि हमारी मातृभूमि गौरीगंज है. यहां पर बड़े नेता बाहर से चुनाव लड़ने आते हैं. उन्हें कभी महसूस न हो कि यहां पर भी कोई चुनाव लड़ने वाला उनके खिलाफ नहीं है. इसलिए हम चुनाव लड़ते हैं. हम हारे जीते या फिर कभी न जीते. हम लगातार चुनाव लड़ते रहेंगे और जनता की आवाज उठाते रहेंगे. जनता के सम्मान की रक्षा करते रहेंगे. उन्होंने कहा कि पीछे मुड़कर वही व्यक्ति नहीं देखता, जो कामयाब हो जाता. मैं लगातार चुनाव लड़ता रहूंगा और अमेठी क्षेत्र का डंका इन बाहरी प्रत्याशियों के खिलाफ बजाता रहूंगा. . Tags: Amethi news, Local18FIRST PUBLISHED : May 1, 2024, 11:29 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed