फिरोजाबादः सरकारी स्कूल बनेंगे हाइटेक स्मार्ट क्लास में पढ़ाई करेंगे बच्चे
फिरोजाबादः सरकारी स्कूल बनेंगे हाइटेक स्मार्ट क्लास में पढ़ाई करेंगे बच्चे
फिरोजाबाद के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आशीष पांडे ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले में संचालित परिषदीय विद्यालयों के छात्र स्मार्ट क्लास के जरिए बेहतर ढंग से पढाई कर सकेंगे.
धीर राजपूत/ फिरोजाबाद: फिरोजाबाद में परिषदीय स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के लिए कक्षाओं को विकसित कर हाइटेक बनाया जा रहा है. स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को क्लास के अंदर स्मार्ट तरीके से पढ़ाई कराई जाएगी. जिससे बच्चों को पढ़ने के साथ साथ अन्य चीजों को समझने का भी मौका मिलेगा. इसके लिए बीएसए द्वारा सभी को दिशा निर्देश भी दिए गए हैं. करीब बीस हजार से भी ज्यादा बच्चे स्मार्ट क्लास का लाभ ले सकेंगे. बच्चों को पढाने के लिए क्लास में स्क्रीन समेत कई उपकरण भी लगाए गए हैं.
जिले में 196 कक्षाओं को बनाया जाएगा स्मार्ट क्लास
फिरोजाबाद के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आशीष पांडे ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले में संचालित परिषदीय विद्यालयों के छात्र स्मार्ट क्लास के जरिए बेहतर ढंग से पढाई कर सकेंगे. जिले में बेसिक शिक्षा विभाग के 1827 विद्यालयों के करीब 1.17 लाख बच्चे पढ़ाई कर रहे हैं. इन बच्चों की पढ़ाई को और विकसित करने के लिए जिले के परिषदीय विद्यालयों में चलने वाली 196 कक्षाओं को स्मार्ट क्लास के रुप में तैयार किया जा रहा है. इसके लिए सरकार द्वारा लाखों रुपए का बजट भी पास हुआ है. इसके चलते हमने स्मार्ट क्लास को तैयार करा दिया है. अभी ग्रीष्म कालीन अवकाश चल रहा है. जैसे ही यह अवकाश समाप्त होगा, टीचर इन स्कूलों में बच्चों को स्मार्ट क्लास के जरिए पढ़ाना शुरु कर देंगे.
आधुनिक उपकरण के जरिए चलेंगी क्लास
आशीष पांडे ने बताया कि स्मार्ट क्लास में बच्चों को पढ़ाने के लिए टीचर क्लास लेंगे. जिसके लिए टीचरों को भी स्मार्ट क्लास का प्रशिक्षण दिया जाएगा. वहीं क्लास में लगी स्क्रीन के जरिए टीचर बच्चों को पढ़ाते नजर आएंगे और इसके साथ ही क्लास में यूपीएस, की-बोर्ड और माउस आदि उपकरण लगाए जाएंगे. जिसके जरिए बच्चों को पढ़ने और समझने में आसानी होगी.
Tags: Hindi news, Local18FIRST PUBLISHED : May 30, 2024, 16:45 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed