10 को तुम्हारी सगाई है कार्ड देख सहमी बेटी सच्चाई के पीछे भाई का कांड
पिता ने बेटी को उसकी सगाई का कार्ड भेजाण् साथ ही बोला कि 10 अगस्त को उसकी सगाई है. टाइम से पहुंच जाना. यह देख बेटी बुरी तरह से सहम गई थी। हालांकि यह फर्जी कार्ड था. इसके पीछे भाई की एक खुराफात छुपी थी, जिससे बहन अनजान थी.
