जब्त था पासपोर्ट फिर भी बेटे संग बाप US हुआ रफूचक्कर जज रह गए हैरान
Supreme Court: सुप्रीम कोर्ट में एनआरआई पति का पासपोर्ट जमा होने के बावजूद बेटे के साथ अमेरिका भागने का मामला सामने आया. कोर्ट ने उसे गिरफ्तार करने का आदेश दिया और गृह मंत्रालय से सहायता मांगी. कोर्ट ने कस्टडी मां को प्रदान की थी लेकिन बाप ने गुपचुप कांड कर दिया.
