लगातार चौथी बेटी का जन्म होने के बाद पिता ने की आत्महत्या बेटा न होने से था परेशान
लगातार चौथी बेटी का जन्म होने के बाद पिता ने की आत्महत्या बेटा न होने से था परेशान
Father commits suicide for not having a son: सेट्टीहल्ली के निवासियों के अनुसार लोकेश लंबे समय से अवसाद से घिरा था. तीन साल पहले तीसरी बेटी होने पर उसने आत्महत्या करने की बात कही थी. हालांकि उस समय उसके दोस्तों ने उसे समझाकर मामला शांत कर दिया था.
हाइलाइट्सकर्नाटक का है मामला, बेटा न होने से अवसाद से घिरा था लोकेश चौथी बेटी के जन्म के बाद फांसी लगाकर दे दी जान
बेंगलुरु. कर्नाटक में एक व्यक्ति ने लगातार चौथी बेटी होने पर आत्महत्या कर अपनी जान दे दी. टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार बेंगलुरु से 90 किमी दूर सेट्टीहल्ली में एक महिला द्वारा चौथी बेटी को जन्म देने के बाद उसके 34 वर्षीय पति ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी. मृतक की पहचान लोकेश के रूप में हुई है जिसकी शादी 9 साल पहले आंध्र प्रदेश के पुंगानूर की एक महिला से हुई थी. मृतक की मां को लोकेश का शव छत से लटका हुआ मिला था.
बेटा न होने से था चिंतित
सेट्टीहल्ली के निवासियों के अनुसार लोकेश लंबे समय से अवसाद से घिरा था. तीन साल पहले तीसरी बेटी होने पर उसने आत्महत्या करने की बात कही थी. हालांकि उस समय उसके दोस्तों ने उसे समझाकर मामला शांत कर दिया था. अभी हाल ही में लोकेश की पत्नी के फिर से गर्भवती होने के बाद, वह उम्मीद कर रहा था कि उसके घर एक बेटे का जन्म होगा. लेकिन चौथी लड़की के जन्म के बाद लोकेश परेशान हो गया और उसने आत्महत्या कर ली.
खाना देने गई थी मां
पुलिस ने मीडिया से बातचीत में बताया कि लोकेश की मां बगल के घर में अपने दूसरे बेटे के साथ रहती है. जब वह रविवार को उसे खाना देने गई तो लोकेश को उसने छत से लटका हुआ पाया. पुलिस ने बताया कि लोकेश की किसी से भी दुश्मनी नहीं थी और वह किसी भी प्रकार के वित्तीय संकट से भी नहीं गुजर रहा था. शव को फिलहाल पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है. वहीं लोकेश की मृत्यु से क्षेत्र के लोग हैरान हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी|
Tags: Karnataka, SuicideFIRST PUBLISHED : November 07, 2022, 11:41 IST