विकास को 7 बार किस सांप ने काटा सामने आई सच्चाई अफसरों ने सुलझाई पहेली
विकास को 7 बार किस सांप ने काटा सामने आई सच्चाई अफसरों ने सुलझाई पहेली
Snake Case in UP: यूपी के फतेहपुर के रहने वाले विकास दुबे की 7 बार सांप काटने की कहानी में एक नया मोड़ निकलकर सामने आया हैं. विकास के दावा के मुताबिक, उन्हें 7 बार सांप काट चुका है और 3 बार उन्होंने खुद सांप को अपने आंखो से देखा है. जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग टीम की एक जांच रिपोर्ट ने सच और झूठ का खुलासा कर दिया है. आइए जानते हैं पूरा मामला.
फतेहपुर. यूपी के फतेहपुर जिले के रहने वाले विकास दुबे के 40 दिन में सात बार सांप काटने के दावों की अब पोल खुलती नजर आ रही है. इस मामले में वन विभाग के साथ ही स्वास्थ्य विभाग की टीम भी जांच कर रही है. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने नाम ना छापने के शर्त पर बताया कि पांच दिनों की जांच में यह स्पष्ठ हो गया है कि जो विकास दुबे के शरीर पर सांप काटने के 7 निशान हैं उसमें 6 बार स्नेक बाईट नहीं हैं. विकास दुबे को पहली बार ही सांप ने डसा था. उसके बाद के जो भी स्नेक बाइट दिखाए जा रहे हैं वो संदिग्ध है.
जांच रिपोर्ट में इलाज करने वाले डॉ. जवाहरलाल का भी बयान दर्ज किया गया. इलाज में 4 बार एंटी वेनम की नार्मल डोज देने की बात कही गई है. पूछताछ में इलाज करने वाले डॉ. जवाहरलाल से जांच टीम ने यह पूछा कि विकास दुबे को किस प्रजाति का सांप काटा है. जिस पर डॉ. जवाहरलाल ने कहा कि मुझे सांप की प्रजाति नहीं पता है. पीड़ित के और उसके परिजनों के कहने पर ही मैंने उसका सात बार इलाज किया है और चार बार मैंने उसे एंटी वेनम का नार्मल डोज दिया है.
7 बार काट चुका सांप… विकास के घर पहुंची टीम तो लटका था ताला, डॉक्टर ने किया दूध का दूध और पानी का पानी
स्वास्थ्य विभाग की टीम ने डॉ. से किया सवाल
जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने डॉ. जवाहरलाल से फिर सवाल किया कि जब आपको सांप के प्रजाति के बारे में जानकारी नहीं थी तो कैसे आप एंटी वेनम का डोज देते थे. जिस पर डॉ. संतुष्ट जनक जवाब नहीं दे सके. वहीं वन विभाग की टीम ने भी इस मामले की जांच कर रही है. डीएफओ रामानुज त्रिपाठी ने बताया कि अब तक की जांच में यह तथ्य प्रकाश में आए हैं कि विकास दुबे के अलावा अब तक किसी ने भी सांप को नहीं देखा है. जिन-जिन स्थानों पर विकास दुबे को सांप ने डसा है वहां भी जांच पड़ताल की गई, लेकिन वहां पर सांप नहीं मिला है.
पीछे पड़ा सांप, बचने के लिए घर से 500 KM दूर पहुंचा विकास, इस मंदिर में ली शरण, अब सर्प ने दिया नया सपना
विकास ने किया था बड़ा दावा
विकास दुबे ने अपने बयान में यह बताया कि 40 दिनों में उसे सांप ने 7 बार काटा. तीन बार उसने खुद देखा है. अब तक कि जांच में प्रथम दृष्टया घटना संदिग्ध प्रतीत हो रही है. बता दें कि सर्पदंश से पीड़ित 24 वर्षीय विकास दुबे मलवा थाना क्षेत्र के सौरा गांव का रहने वाला है. विकास दुबे ने यह दावा किया है कि 40 दिनों के अंदर सांप ने उसे सात बार काटा ह. हर बार सांप के काटने से पहले उसे खतरे का आभास भी हो जाता है. उसे शनिवार और रविवार के दिन ही सांप ने काटा है. हालांकि पिछले तीन दिनों से पीड़ित विकास दुबे अपने परिजनों के साथ मेहंदीपुर बालाजी के दरबार में हैं. परिजनों के मुताबिक, किसी तांत्रिक ने उन्हें सलाह दिया है कि बालाजी के दरबार में दर्शन करने से उन्हें सर्प कल दोष से मुक्ति मिलेगी.
Tags: Fatehpur News, Snake Venom, UP newsFIRST PUBLISHED : July 15, 2024, 20:32 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed