चूड़ी मार्केट में धूम मचा रहे वॉटर कलर वाले कंगन कीमत भी है कम

Water cooler bangles: फिरोजाबाद के गली बोहरान में जयशंकर बैंगल स्टोर के दुकानदार मोहित बंसल ने लोकल 18 को बताया कि बरसात के मौसम में वाटर कलर के कंगन का अलग ही क्रेज दिखाई दे रहा है. महिलाएं वॉटर कलर के कंगन की खूब डिमांड कर रही हैं.

चूड़ी मार्केट में धूम मचा रहे वॉटर कलर वाले कंगन कीमत भी है कम
धीर राजपूत/फिरोजाबाद: उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद शहर को सुहाग नगरी के नाम से जाना जाता है. यहां बड़े पैमाने पर कांच की चूड़ियां तैयार की जाती हैं. फिरोजाबाद की चूड़ियां इतने अलग-अलग डिजाइन और रंगों में तैयार होती हैं कि खरीदते समय लोग कंफ्यूज हो जाते हैं. अब सावन के महीने की शुरुआत होने से पहले ही मार्केट में हरी और वाटर कलर की चूड़ियां छाई हुई हैं. वाटर कलर की चूड़ियों की डिमांड खूब हो रही है जिन्हें अलग-अलग डिजाइन में तैयार किया जा रहा है. खूब पसंद आ रहे हैं वॉटर कलर वाले कंगन फिरोजाबाद के गली बोहरान में जयशंकर बैंगल स्टोर के दुकानदार मोहित बंसल ने लोकल 18 को बताया कि बरसात के मौसम में वाटर कलर के कंगन का अलग ही क्रेज दिखाई दे रहा है. महिलाएं वॉटर कलर के कंगन की खूब डिमांड कर रही हैं. इन कंगनों को बड़ी मेहनत से अलग-अलग डिजाइन में तैयार किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि इन कंगनों को इस तरह से तैयार किया जा रहा है कि इन पर कहीं पर भी जॉइंट नहीं है और यह पहनने में भी बेहद ही आसान हैं. वाटर कलर के ये कंगन महिलाएं खूब खरीद रही हैं. 50 रुपए में मिल रहे हैं चार कंगन चूड़ी दुकानदार मोहित बंसल ने कहा कि वाटर कलर के इन कंगन की मार्केट में धूम मची हुई है. इनकी कीमत भी बेहद कम है. उनकी दुकान पर मिलने वाले वाटर कलर के कंगन ₹50 से शुरू होते हैं और ₹100 तक ये कंगन बिकते हैं. ₹50 में चार कंगन बेचे जा रहे हैं और अलग-अलग डिजाइन के हिसाब से इनकी कीमत भी तय हो रही है. Tags: Local18FIRST PUBLISHED : July 15, 2024, 20:15 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed