LIVE: फतेहपुर सीकरी में BJP के पास हैट्रिक बनाने का मौका कौन मारेगा बाजी

Fatehpur Sikri Chunav Result 2024 LIVE: लोकसभा चुनाव 2024 में फतेहपुर सीकरी सीट से भाजपा ने एक बार फिर राजकुमार चाहर पर ही अपना भरोसा जताया है. राजकुमार चाहर फतेहपुर सीकरी के निवर्तमान सांसद हैं. भाजपा ने उन्हें इस सीट से दोबारा टिकट दिया है. वहीं, इस सीट पर इंडिया गठबंधन के तहत कांग्रेस ने रामनाथ सिंह सिकरवार को अपना प्रत्याशी बनाया है. वहीं, बसपा ने पं. रामनिवास शर्मा को टिकट दिया है. यूपी में सपा और कांग्रेस के बीच गठबंधन है. अब देखने वाली बात होगी कि राजकुमार चाहर दोबारा जीत हासिल करने में कायमाब होते हैं या नहीं.

LIVE: फतेहपुर सीकरी में BJP के पास हैट्रिक बनाने का मौका कौन मारेगा बाजी
नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश में लोकसभा की 80 सीटें हैं. फतेहपुर सीकरी लोकसभा सीट भी उन्हीं में से एक है. फतेहपुर सीकरी आगरा जिले का ही एक शहर है. हालांकि, आगरा से अलग यह एक संसदीय सीट भी है. 2008 में फतेहपुर सीकरी लोकसभा सीट अस्तित्व में आई थी. पहला लोकसभा चुनाव 2009 में हुआ था. इतिहास में ऐसा दावा किया जाता है कि फतेहपुर सीकरी की स्थापना 1571 में सम्राट अकबर ने मुगल साम्राज्य की राजधानी के रूप में की थी. फतेहपुर सीकरी सीट पर 7 मई को मतदान हुए थे. इस सीट पर अभिनेता और कांग्रेस के दिग्गज राज बब्बर भी अपनी किस्मत आजमा चुके हैं. फतेहपुर सीकरी में ही बुलंद दरवाजा, जामा मस्जिद और सलीम चिश्ती का मकबरा है. इतना ही नहीं, यहां जोधा बाई महल और पंच महल जैसे भी कई टूरिस्ट स्पॉट हैं. फतेहपुर सीकरी आगरा के जिला मुख्यालय से 35.7 किलोमीटर दूर है. परिसीमन के बाद 2008 में अस्तित्व में आया फतेहपुर सीकरी लोकसभा क्षेत्र में पांच विधानसभा क्षेत्र शामिल हैं- आगरा ग्रामीण, फतेहपुर सीकरी, खेरागढ़, फतेहाबाद और बाह. साल 2011 की जनगणना के अनुसार, फतेहपुर सीकरी की कुल जनसंख्या 32,905 थी. इस लोकसभा सीट पर अभी तक तीन बार लोकसभा चुनाव हो चुके हैं. 2009 के लोकसभा चुनाव में बसपा तो 2014 में के चुनाव में भाजपा ने जीत दर्ज की की थी. भाजपा का फतेहपुर सीकरी क्षेत्र में दबदबा रहा है. फतेहपुर सीकरी की पाचों विधानसभा सीटों पर मौजूदा वक्त में भाजपा का कब्जा है. फतेहपुर सीकरी का इस बार का चुनाव काफी दिलचस्प है. यहां भाजपा, बसपा और कांग्रेस के बीच त्रिकोणीय लड़ाई है. 2019 में किसकी जीत? साल 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा के राजकुमार चाहर को अपना उम्मीदवार बनाया था. राजकुमार चाहर ने 6,67,147 वोटों के साथ जीत दर्ज की थी. उन्होंने कांग्रेस के दिग्गज नेता राज बब्बर को पटखनी दी थी. राज बब्बर को महज 1,72,082 वोट मिले थे. बसपा के भगवान शर्मा 1,68,043 वोटों के साथ तीसरे स्थान पर थे. वहीं, 2014 के चुनाव में भी यह सीट भाजपा के पास ही थी. 2024 में किसकी होगी जीत? लोकसभा चुनाव 2024 में फतेहपुर सीकरी सीट से भाजपा ने एक बार फिर राजकुमार चाहर पर ही अपना भरोसा जताया है. राजकुमार चाहर फतेहपुर सीकरी के निवर्तमान सांसद हैं. भाजपा ने उन्हें इस सीट से दोबारा टिकट दिया है. वहीं, इस सीट पर इंडिया गठबंधन के तहत कांग्रेस ने रामनाथ सिंह सिकरवार को अपना प्रत्याशी बनाया है. वहीं, बसपा ने पं. रामनिवास शर्मा को टिकट दिया है. यूपी में सपा और कांग्रेस के बीच गठबंधन है. अब देखने वाली बात होगी कि राजकुमार चाहर दोबारा जीत हासिल करने में कायमाब होते हैं या नहीं. Tags: Fatehpur News, Fatehpur sikri lok sabha election, Loksabha Election 2024, Loksabha ElectionsFIRST PUBLISHED : June 4, 2024, 04:17 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed