थप्पड़बाज DM साहिबा पहले पीटा फिर FIR में घसीटा अब खुली कलई तो बन गईं रहनुमा

फतेहपुर जिले के थप्पड़ कांड में अब नाटकीय मोड़ सामने आ गया है. जिलाधिकारी सी. इंदुमती के अधीनस्थ कर्मचारी सिद्धार्थ प्रताप सिंह ने अतुल शुक्ला के खिलाफ जो मुकदमा दर्ज कराया था, उसे वापस ले लिया है.

थप्पड़बाज DM साहिबा पहले पीटा फिर FIR में घसीटा अब खुली कलई तो बन गईं रहनुमा
फतेहपुर: आम जनता उस घून की तरह है, जो दोनों जात के बीच पीसती है. कभी नेता तो कभी अफसर, आए दिन आम लोगों को अपने गुस्से का शिकार बनाते हैं. आपने ऐसी तमाम खबरें पढ़ीं और देखी होंगी, जिसमें कभी नेता थप्पड़ मारते हुए नजर आते हैं तो कभी अफसर. ये अफसर जब पढ़ाई कर रहे होते हैं और सिविल सर्विस की तैयारी कर रहे होते हैं, तब बहुत बड़ी-बड़ी बातें करते हैं. समाज के निचले तबके के साथ चलने की बात करते हैं. लेकिन अफसर बनते ही उनके में एक हनक आ जाती है और अपनी चिकनी-चुपड़ी बातों को गर्त में डाल देते हैं और समय-समय पर अपने अधिकार का इस कदर इस्तेमाल करते हैं कि आम जनता को भुक्तभोगी बनना पड़ जाता है. ऐसा ही एक मामला सामने आया, यूपी के फतेहपुर जिले से, जहां एक डीएम साहब ने एक शख्स को थप्पड़ जड़ दिया था. उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले के थप्पड़ कांड में अब नाटकीय मोड़ सामने आ गया है. जिलाधिकारी सी. इंदुमती के अधीनस्थ कर्मचारी सिद्धार्थ प्रताप सिंह ने अतुल शुक्ला के खिलाफ जो मुकदमा दर्ज कराया था, उसे वापस ले लिया है. बीते सोमवार को निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने अतुल शुक्ला को थप्पड़ मारा था और फिर एफआईआर भी दर्ज कराई थी. डीएम के थप्पड़ मारने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि डीएम के निरीक्षण शख्स आगे निकलना चाह रहा था. इसी दौरान डीएम को हल्का सा धक्का लग गया था, इस पर डीएम ने थप्पड़ जड़ दिया था. इस मामले में डीएम ने सफाई भी दी. डीएम ने कहा था कि निरीक्षण के दौरान तीन व्यक्ति डूडा कार्यालय में तीन व्यक्ति अनाधिकृत रूप से पाए गए. तीनों अभिलेखों से छेड़खानी कर रहे थे. इस मामले में दो अलग-अलग एफआईआर दर्ज की गई हैं. थप्पड़ खाने वाले शख्स अतुल शुक्ला पर भी एफआईआर दर्ज की गई थी. धारा 352 के तहत अतुल शुक्ला पर मुकदमा लिखा गया है. 352 गंभीर उकसावे, हमले या आपराधिक बल से जुड़ी धारा है. अतुल शुक्ला नाम का यह शख्स बांदा का रहने वाला है. गोपनीय अभिलेखों से छेड़छाड़ मामले में भी एफआईआर दर्ज की गई थी. Tags: Fatehpur News, UP newsFIRST PUBLISHED : August 8, 2024, 13:35 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed