1 साल तक की प्लानिंग ऑनलाइन मंगाया श्रंगार का सामान फिर महिला बन कर
1 साल तक की प्लानिंग ऑनलाइन मंगाया श्रंगार का सामान फिर महिला बन कर
Farrukhabad Crime News: फर्रुखाबाद में पुलिस ने 48 घंटे के अंदर हत्या की वारदात का खुलासा कर दिया. यहां हत्या के आरोपी ने महिला का भेष रख एक शिक्षक को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया था. पुलिस ने आरोपी को सीसीटीवी कैमरे की मदद से गिरफ्तार कर लिया है.
फर्रुखाबाद. उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले में एक शिक्षक की मौत का मामला सामने आया था. यहां विश्राम नाम के शिक्षक की कमालगंज थाना क्षेत्र के बीआरसी कार्यालय में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. पुलिस ने इस मामले में हत्यारे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
आरोपी ने 1 साल तक हत्या की प्लानिंग की और ऑनलाइन महिलाओं के श्रंगार का सामान मंगाया. इसके बाद आरोपी ने महिला का भेष बदलकर ऑफिस में एंट्री ली और शिक्षक की गोली मारकर हत्या कर दी. लेकिन वहीं मौजूद सीसीटीवी कैमरे के चलते आरोपी की पोल खुल गई. पुलिस को भी आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी.
आरोपी की खोज में पुलिस को करनी पड़ी कड़ी मशक्कत
फर्रुखाबाद जनपद के थाना कमालगंज क्षेत्र के बीआरसी कार्यालय में हुई घटना के बाद पुलिस के सामने आरोपी को पकड़ने को लेकर बड़ा असमंजस का सामना करना पड़ा. आरोपी युवक ने अपना भेष बदल कर महिला के कपड़े पहने और बालों की बिग लगा कर घटना को अंजाम दिया था. आरोपी युवक कई सालों से घटना करने की फिराक में था लेकिन सही मौका न मिलने के कारण अपने मंसूबे में सफल नहीं हुआ. आखिरकार आरोपी बीरेंद्र ने महिला के भेष में जाकर घटना को अंजाम देने की ठान ली.
महिलाओं के कपड़े, वालों की बिग, चश्मा जूते जैसे सामान को एकत्रित करना शुरू किया. आरोपी युवक ने एमेजॉन से महिला के वालों की बिग मंगाई. इसके बाद महिलाओं के अन्य सामान को फर्रुखाबाद की मार्केट से खरीदा. इसके बाद तमंचा लेकर शिक्षक बिश्राम को कार्यालय में गोली मार दी. घटना के बाद भागते समय आरोपी का सीसीटीवी में कैद होना पुलिस के लिये आरोपी तक पहुंचने का जरिया बना. घटना का खुलासा होने के साथ आरोपी युवक को पुलिस सलाखों के पीछे पहुचा पाई.
48 घंटे में खुल गया आरोपी का राज
कमालगंज क्षेत्र के बीआरसी कार्यालय में शिक्षक को गोली मारने की घटना का पुलिस ने 48 घंटो में खुलासा कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने शिक्षक कर्मचारी विश्राम सिंह राजपूत को गोली मारने की घटना का पर्दाफाश कर आरोपी साथी वीरेंद्र राजपूत को हिरासत में ले लिया है. थाना कमालगंज पुलिस ने कोतवाली फतेहगढ़ की गीता पुरम कॉलोनी निवासी वीरेंद्र राजपूत पुत्र स्वर्गीय आरएस राजपूत को पुलिस लाइन में मीडिया के सामने पेश किया.
घटना के बाद संकलित किए गए साक्ष्य, सीसीटीवी फुटेज, बयान एवं अभियुक्त गिरफ्तारी तथा उसके इकबाल के उपरांत उसकी निशान देही पर जांच की गई थी. पुलिस ने घटना में प्रयुक्त अवैध शस्त्र और खाली कारतूस भी बरामद कर लिया है. पुलिस ने बताया कि अभियुक्त द्वारा बताया गया कि खंड शिक्षा अधिकारी कमालगंज के कार्यालय में तैनात विश्राम सिंह के कारण मेरा व मेरी पत्नी के बीच में आए दिन लड़ाई-झगड़ा होता था. मुझे अपनी पत्नी के चरित्र के ऊपर शक था. पत्नी के इसी व्यवहार के कारण मैं विश्राम सिंह को जान से मारने के लिए लगभग 2 वर्ष से योजना बना रहा था. जिसके लिए मैंने एक अवैध तमंचा लिया एवं ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म से महिला के हेयर बिग खरीदी. मैंने चार-पांच महीने पहले फर्रुखाबाद की अलग-अलग दुकानों से जूते एवं महिला के सूट लैगिंग एवं अन्य सामान खरीदे थे. अब पुलिस ने आोरपी को गिरफ्तार कर लिया है.
Tags: Farrukhabad news, UP crime, UP newsFIRST PUBLISHED : August 2, 2024, 18:07 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed