दक्षिण भारत में BJP को मिलेंगी कितनी सीटें जानें अमित शाह का प्रेडिक्शन

Amit Shah Exclusive Interview: नेटवर्क18 के ग्रुप एडिटर इन चीफ राहुल जोशी ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से पूछा कि पूरे दक्षिण भारत की 130 सीटों में से वह बीजेपी की कितनी सीटें देखते हैं? इस पर वरिष्ठ बीजेपी सांसद ने अपना चुनावी हिसाब-किताब साझा किया.

दक्षिण भारत में BJP को मिलेंगी कितनी सीटें जानें अमित शाह का प्रेडिक्शन
गांधीनगर. भारतीय जनता पार्टी का पिछले दो लोकसभा चुनावों में उत्तर और मध्य भारत में जबरदस्त प्रदर्शन रहा है. 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने गुजरात, राजस्थान, दिल्ली, हरियाणा, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में क्लीन स्वीप किया तो वहीं बिहार, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ जैसे राज्यों में विपक्षी गठबंधन महज 1 या 2 सीट पर सिमट कर रह गया था. 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी की प्रचंड जीत के पीछे इन्हीं राज्यों का सबसे बड़ा योगदान था. हालांकि इस बार बीजेपी ने लोकसभा की कुल 543 में से 370 सीटें जीतने का लक्ष्य रखा है और ऐसे में उसके लिए दक्षिण भारत के राज्यों में प्रदर्शन सुधारने की चुनौती है. शायद यही वजह है कि इस बार बीजेपी अपने मजबूत किले कर्नाटक के अलावा तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और केरल जैसे दक्षिण भारत के राज्यों पर भी खूब फोकस कर रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वहां बहुत दौरे किए हैं. बीजेपी के चाणक्य की संज्ञा पा चुके अमित शाह ने भी वहां पर बहुत दौरे किए. तो ऐसे में नेटवर्क18 के ग्रुप एडिटर इन चीफ राहुल जोशी ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से पूछा कि पूरे दक्षिण भारत की 130 सीटों में से वह बीजेपी की कितनी सीटें देखते हैं? इस पर वरिष्ठ बीजेपी सांसद ने जवाब दिया, ‘साउथ के पांचों राज्यों को मिलाकर हम कांग्रेस से तो आगे ही जाएंगे.’ इस पर उनसे पूछा गया कि कुल मिलाकर वह बीजेपी को कितनी सीटें देते हैं और क्या केरल-तमिलनाडु में पार्टी का खाता खुलेगा? इस पर अमित शाह ने कहा, ‘हम बहुत अच्छा चुनाव लड़े हैं. (केरल और तमिलनाडु में) खाता तो निश्चित रूप से खुलेगा. परंतु सीटों का अनुमान लगाना वहां इसलिए दिक्कत है कि बड़ी कांटे की टक्कर हुई है.’ वहीं अमित शाह से जब तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के चुनाव को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, ‘आंध्र प्रदेश में हमारा एलायंस हैं. हम बहुत अच्छा चुनाव लड़ रहे हैं. अभी शुरुआत है. और तेलंगाना में तो हम लोकसभा में बहुत अच्छा परफॉर्मेंस देंगे. अब तक की अधिकतम सीट हम वहां से जीतेंगे.’ . Tags: Amit shah, Amit Shah Exclusive, Loksabha Election 2024, Loksabha ElectionsFIRST PUBLISHED : May 2, 2024, 16:07 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed