गुजरात में आज से शुरू होगा पर्यावरण मंत्रियों का दो दिवसीय सम्मेलन PM मोदी करेंगे उद्घाटन
गुजरात में आज से शुरू होगा पर्यावरण मंत्रियों का दो दिवसीय सम्मेलन PM मोदी करेंगे उद्घाटन
PM Modi News: आज से गुजरात में राज्यों के पर्यावरण मंत्रियों का दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन शुरू हो रहा है. इसमें जलवायु परिवर्तन की चुनौतियां, पर्यावरण परियोजनाओं के लिए एकल खिड़की निकासी सुविधा से जुड़ी परिवेश योजना, वन प्रबंधन, प्रदूषण नियंत्रण व रोकथाम, वन्यजीव प्रबंधन और प्लास्टिक और कचरा प्रबंधन जैसे विषयों को शामिल किया गया है.
हाइलाइट्ससम्मेलन का उद्घाटन पीएम मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए करेंगेदो दिवसीय सम्मेलन में छह विषय अलग-अलग सत्र में शामिल प्रदूषण नियंत्रण व रोकथाम, प्लास्टिक और कचरा प्रबंधन जैसे विषयों पर रहेगा फोकस
नई दिल्ली. गुजरात के एकता नगर में आज से राज्यों के पर्यावरण मंत्रियों का दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन शुरू हो रहा है. इस सम्मेलन का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) करेंगे. इस संबंध में प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) की ओर से बयान जारी किया गया. पीएमओ के अनुसार, सहकारी संघवाद की भावना को आगे बढ़ाते हुए बहुआयामी दृष्टिकोण के माध्यम से प्लास्टिक प्रदूषण का उन्मूलन (Plastic and waste management) व लाइफ स्टाइल फॉर एनवायरन्मेंट (लाइफ) को ध्यान में रखते हुए सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है.
जलवायु परिवर्तन की चुनौती का प्रभावी मुकाबला करने की राज्यों की कार्य योजनाओं जैसे मुद्दों पर केंद्र और राज्य सरकारों के बीच और अधिक तालमेल बनाने के लिए 23 और 24 सितंबर के लिए दो दिन तक यह सम्मेलन चलेगा. बयान के अनुसार, सम्मेलन में अवक्रमित भूमि की बहाली और वन्यजीव संरक्षण पर विशेष जोर देने के साथ ही वन क्षेत्र बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा.
इस दो दिवसीय सम्मेलन में छह विषयगत सत्र होंगे. इनमें लाइफ, जलवायु परिवर्तन की चुनौतियां, पर्यावरण परियोजनाओं के लिए एकल खिड़की निकासी सुविधा से जुड़ी परिवेश योजना, वन प्रबंधन, प्रदूषण नियंत्रण व रोकथाम, वन्यजीव प्रबंधन और प्लास्टिक और कचरा प्रबंधन जैसे विषयों को शामिल किया गया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: National Conference, PM Modi, Pm narendra modi, PMOFIRST PUBLISHED : September 23, 2022, 10:46 IST