इटावा के डॉक्टर की अनोखी मुहिम बच्चे के जन्म पर करती है ये काम

डॉ. सरिता कुशवाहा ने बताया कि पर्यावरण संरक्षण को लेकर इस मुहिम की शुरूआत 15 अगस्त 2018 को किया था. अब तक 5 हजार से अधिक पौधे का वितरण कर चुकी हैं. पौधे उन्हीं महिलाओं को दिया जा रहा है, जिनका प्रसव इस अस्पताल में हुआ है. उन्होंने बताया कि इस अनोखी मुहित के चलते कई अहम मंचों पर सम्मानित होने का अवसर भी प्राप्त हुआ है.

इटावा के डॉक्टर की अनोखी मुहिम बच्चे के जन्म पर करती है ये काम
इटावा. देशभर में पर्यावरण की दिशा में बेशक तमाम लोग सक्रिय हैं, लेकिन जिस ढंग से उत्तर प्रदेश के इटावा की डॉ. सरिता कुशवाहा ने मुहिम शुरू की है, उसकी चर्चा देशभर में हो रही है. इटावा मुख्यालय के आगरा-कानपुर रोड पर भरथना चौराहा के पास डॉ. सरिता कुशवाहा का समृद्धि हॉस्पिटल स्थापित है. देशभर में लगातार बिगड़ रहे पर्यावरण को देखते हुए समृद्धि हॉस्पिटल की संचालिका डॉ. सरिता कुशवाहा ने अस्पताल में जन्म लेने वाले बच्चे की मां को एक पौधा भेंट किया जाएगा. अब तक पांच हजार से अधिक पौधे बांट चुकी है. डॉक्टर ने शुरू की है अनोखी मुहिम डॉ. सरिता कुशवाहा ने बताया कि देश में लगातार बिगड़ रहे पर्यावरण पर हर ओर चिंता जताई जा रही है. पर्यावरणविद पर्यावरण को सुधारने के लिए लगातार अपील भी कर रहे हैं. इसी को ध्यान में रखकर सोचा कि क्यों ना अपने स्तर से योगदान दिया जाए. अपने परिचित और करीबियों से गहन वार्ता के बाद यह  निर्णय लिया है कि अस्पताल में जन्म लेने वाले बच्चों की मां को एक पेड़ तो भेंट किया ही जायेगा. साथ ही उनसे इस बात का प्रण भी लिया जायेगा कि पेड़ की रखवाली अपने बच्चे की तरह करेंगे. ताकि अस्पताल से दिया गया पेड़ बच्चे की तरह ही सुरक्षित रहे. 5 हजार से अधिक पौधे कर चुकी है वितरण डॉ. सरिता कुशवाहा ने बताया कि इस मुहिम की शुरूआत 15 अगस्त 2018 को किया था. अब तक 5 हजार से अधिक पौधे का वितरण कर चुकी हैं. पौधे उन्हीं महिलाओं को दिया जा रहा है, जिनका प्रसव इस अस्पताल में हुआ है. उन्होंने बताया कि इस अनोखी मुहित के चलते कई अहम मंचों पर सम्मानित होने का अवसर भी प्राप्त हुआ है. इटावा महोत्सव में आयोजित छात्र संसद की ओर से मुख्य अतिथि सह विधायक श्रीमती सरिता भदौरिया के हाथों भी सम्मान मिल चुका है. पर्यावरण संरक्षण को लेकर यह मुहिम लगातार चल रहा है. Tags: Etawah news, Local18, Save environment, Uttarpradesh newsFIRST PUBLISHED : August 9, 2024, 17:51 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed