PHOTOS: गंडक समेत कई पहाड़ी नदियां उफनाईं 2 पंचायतों के 22 गांव बने टापू

Flood In Pictures: बिहार की सीमा से लगते नेपाल के तराई वाले इलाकों में मूसलाधार बारिश का असर दिखने लगा है. गंडक समेत कई नदियां उफान पर हैं. नदियों का जलस्‍तर बढ़ने से कई गांव बाढ़ की चपेट में आ चुके हैं. स्‍थानीय लोग अपना घर-बार छोड़कर सुरक्षित स्‍थानों पर जाने को मजबूर हैं. मौसम विभाग ने बिहार में भी तेज बारिश होने की संभावना जताई है, ऐसे में हालात के और खराब होने की आशंका बढ़ गई है. (फोटो एवं टेक्‍स्‍ट: मुन्‍ना कुमार)

PHOTOS: गंडक समेत कई पहाड़ी नदियां उफनाईं 2 पंचायतों के 22 गांव बने टापू
बिहार की सीमा से लगते नेपाल के तराई वाले इलाकों में मूसलाधार बारिश का असर दिखने लगा है. गंडक समेत कई नदियां उफान पर हैं. नदियों का जलस्‍तर बढ़ने से कई गांव बाढ़ की चपेट में आ चुके हैं. स्‍थानीय लोग अपना घर-बार छोड़कर सुरक्षित स्‍थानों पर जाने को मजबूर हैं. मौसम विभाग ने बिहार में भी तेज बारिश होने की संभावना जताई है, ऐसे में हालात के और खराब होने की आशंका बढ़ गई है. (फोटो एवं टेक्‍स्‍ट: मुन्‍ना कुमार) नेपाल की सीमा से लगते बिहार के इलाकों में बाढ़ का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है. पड़ोसी देश में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से बिहार की सीमा में प्रवेश करने वाली नदियां उफना गई हैं. इसके चलते तकरीबन 2 दर्जन गांव बाढ़ से घिर गए हैं. लोगों को अपना घर छोड़कर सुरक्षित स्‍थानों की ओर पलायन करना पड़ रहा है. राहत एवं बचाव कार्य के लिए SSB के जवानों को उतारा गया है. (फोटो: मुन्‍ना कुमार/न्‍यूज 18 हिन्‍दी) डक नदी के साथ ही बगहा के सुदूर दोन के इलाके में पहाड़ीनदियों का कहर जारी है. बगहा की 2 पंचायतों के 22 गांव नदियों के जलस्तर में वृद्धि के बाद टापू में तब्‍दील हो चुके हैं. लोग जान जोखिम में डालकर पहाड़ी नदी हरहा पार करने को मजबूर हैं. (फोटो: मुन्‍ना कुमार/न्‍यूज 18 हिन्‍दी) हालात का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि जरूरी काम से जा रहे युवाओं को बाइक को भी कंधे पर उठाकर नदी पार करना पड़ा. बारिश के बाद गंडक नदी के साथ ही कई पहाड़ी नदियां उफान पर हैं. (फोटो: मुन्‍ना कुमार/न्‍यूज 18 हिन्‍दी) पश्चिम चंपारण के रामनगर प्रखंड में पिछले वर्ष आई भयंकर बाढ़ में गर्दी गांव की जमीन 15 फीट गहराई तक बह गई थी, लेकिन 600 साल पुराना 100 फीट गहरा कुआं जस का तस बना रहा था. इस बार यह कुंआ भी धराशायी हो गया. (फोटो: मुन्‍ना कुमार/न्‍यूज 18 हिन्‍दी) नेपाल में रुक-रुक कर हो रही बारिश के बाद गंडक नदी के जलस्तर में उतार-चढ़ाव जारी है. फिलहाल गंडक नदी में 2 लाख 70 हज़ार क्यूसेक पानी का बहाव हो रहा है. वाल्मीकिनगर गंडक बराज के सभी 36 फाटकों को जलस्तर में वृद्धि के बाद खोल दिया गया है. हालात को देखते हुए एसएसबी के जवान राहत एवं बचाव कार्य में जुट गए हैं. (फोटो: मुन्‍ना कुमार/न्‍यूज 18 हिन्‍दी) आपके शहर से (पटना) बिहार उत्तर प्रदेश मध्य प्रदेश राजस्थान उत्तराखंड हरियाणा झारखंड छत्तीसगढ़ हिमाचल प्रदेश महाराष्ट्र पंजाब पटना पटना गया मुजफ्फरपुर भागलपुर अररिया अरवल औरंगाबाद कटिहार किशनगंज खगड़िया गोपालगंज जमुई जहानाबाद दरभंगा नवादा नालंदा पश्चिमी चंपारण पूर्णिया पूर्वी चंपारण बक्सर बांका बेगूसराय भोजपुर मधुबनी मधेपुरा मुंगेर मोतिहारी राजगीर रोहतास लखीसराय वैशाली शेखपुरा समस्तीपुर सहरसा सारण सीतामढ़ी सीवान सुपौल कैमूर कौन हैं धनंजय सिंह? उनके नाम पर बिहार में क्‍यों मचा है राजनीतिक बवाल? पटना में डबल मर्डर, लूट के दौरान घर में घुसकर मां-बेटी की हत्या अश्लील चैटिंग कर छात्राओं को न्यूड तस्वीर भेजता है बिहार का ये प्रोफेसर, पढ़ें काले करतूतों की कहानी बिहार में जहरीली शराब का कहर, दो मजदूरों की मौत, चार की हालत नाजुक देवर के नाम पर धड़कने लगा भाभी का दिल, कॉन्ट्रैक्ट किलर से करवा दी पति की धड़कन बंद CM नीतीश की 'छाती तोड़ने' वाले बयान पर पूर्व सांसद अरुण कुमार कायम, कहा- डरेंगे नहीं भगवान बुद्ध की मौर्यकालीन मूर्ति बरामद, नेपाल से छिपाकर भारत ला रहे 5 तस्कर गिरफ्तार Bihar Weather Update: बिहार में आंधी-तूफान के साथ बारिश के आसार, ठनका गिरने की भी चेतावनी Knife Attack: जहानाबाद में चाकूबाजी, रंगदारी मांगने पहुंचे 6 बदमाशों ने 2 लोगों पर किया हमला नेपाल में मूसलाधार बारिश से बिहार में कई नदियां उफान पर, जल संसाधन विभाग अलर्ट क्या आपने रसभरी जलेबी खाकर कभी फलाहार किया है? अगर नहीं तो कांवरिया पथ पर आइए, जानिये खासियत बिहार उत्तर प्रदेश मध्य प्रदेश राजस्थान उत्तराखंड हरियाणा झारखंड छत्तीसगढ़ हिमाचल प्रदेश महाराष्ट्र पंजाब पटना पटना गया मुजफ्फरपुर भागलपुर अररिया अरवल औरंगाबाद कटिहार किशनगंज खगड़िया गोपालगंज जमुई जहानाबाद दरभंगा नवादा नालंदा पश्चिमी चंपारण पूर्णिया पूर्वी चंपारण बक्सर बांका बेगूसराय भोजपुर मधुबनी मधेपुरा मुंगेर मोतिहारी राजगीर रोहतास लखीसराय वैशाली शेखपुरा समस्तीपुर सहरसा सारण सीतामढ़ी सीवान सुपौल कैमूर ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Bihar flood, Bihar NewsFIRST PUBLISHED : August 02, 2022, 10:31 IST