10 लाख तक की कार खरीदने का सपना पूरा करेंगे ये 10 बैंक सबसे सस्ती ब्याज दर के साथ देखें कितनी होगी EMI

फेस्टिवल सीजन बस शुरू होने को है, 26 सितंबर से नवरात्रों के आगमन के साथ ही बाजार में भी तैयारी पूरी कर ली गई है. कार कंपनियां ग्राहकों को लुभाने के लिए जहां आकर्षक कैश डिस्काउंट के साथ ही कई तरह के ऑफर भी दे रहे हैं, वहीं अब इस होड़ में बैंक भी पीछे नहीं हैं. लोगों का इस त्योहारी सीजन में कार खरीदने का सपना पूरा करने के लिए बैंक भी आकर्षक ब्याज दरों के साथ लोन दे रहे हैं. ऐसे में हम आपके लिए लाए हैं ऐसे 10 बैंक जिनकी ब्याज दर सबसे कम है और ये लंबी अवधी के लिए आपको लोन भी देंगे. बैंक बाजार डॉट कॉम की एक रिपोर्ट के अनुसार ये उन दस बैंकों की सूची है जो 7 साल के रिपेमेंट टाइम के साथ 10 लाख रुपये के कार लोन कम ब्याज दरों में दे रहे हैं. तो देखिए कौन से हैं वो बैंक जो पूरा करेंगे आपकी चमचमाती कार का सपना....

10 लाख तक की कार खरीदने का सपना पूरा करेंगे ये 10 बैंक सबसे सस्ती ब्याज दर के साथ देखें कितनी होगी EMI
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया इस लिस्ट में सबसे ऊपर है. पब्लिक सेक्टर बैंक 7.65 प्रतिशत की ब्याज दर पर 10 लाख रुपये तक का कार लोन दे रहा है. यदि आप 10 लाख का लोन 7 साल के लिए लेते हैं तो इस पर ईएमआई लगभग 15,412 रुपये आएगी. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया देश का सबसे बड़ा बैंक भी बेहतरीन ब्याज दर पर कार लोन दे रहा है. 7 साल के लिए 10 लाख रुपये के कार लोन पर 7.9 प्रतिशत की ब्याज दर लगेगी और ईएमआई 15,536 रुपये होगी. एचडीएफसी 7.95 प्रतिशत के साथ एचडीएफसी बैंक कार लोन देने वाले बैंकों की सूची में तीसरे पायदान पर है. यहां से 10 लाख रुपये का लोन 7 साल के लिए लेने पर ईएमआई 15,561 रुपये आएगी. बैंक ऑफ बड़ाैदा एचडीएफसी बैंक की तरह ही बैंक ऑफ बड़ौदा भी 7.95 प्रतिशत की ब्याज दर पर कार लोन दे रहा है. यहां से भी 10 लाख रुपये का लोन 7 साल के लिए लेने पर ईएमआई 15,561 रुपये आएगी. करुर वैश्य बैंक करुर वैश्य बैंक 8 प्रतिशत की ब्याज दर पर कार लोन उपलब्‍ध करवा रहा है. यहां पर 10 लाख रुपये का 7 साल के लिए कार लोन लेने पर ईएमआई 15,586 रुपये आएगी. आईसीआईसीआई आईसीआईसीआई बैंक भी 8 प्रतिशत की ब्याज दर पर कार लोन दे रहा है. इसी के साथ इस सूची में इस बैंक ने भी अपनी जगह बनाई है. यहां से भी दस लाख का सात साल के लिए लोन लेने पर ईएमआई 15,561 रुपये आएगी. पंजाब नेशनल बैंक पंजाब नेशनल बैंक 8.15 प्रतिशत की इंट्रेस्ट रेट पर लोन दे रहा है. यहां से 7 साल के लिए 10 लाख रुपये के कार लोन पर 15,661 रुपये की ईएमआई का भुगतान करना होगा. बैंक ऑफ महाराष्ट्र बैंक ऑफ महाराष्ट्र 7 साल के लिए 10 लाख रुपये के कार लोन पर 8.2 प्रतिशत की ब्याज दर ले रहा है. ऐसे में भुगतान की जाने वाली मासिक ऋण किस्त 15,686 रुपये होगी. एक्सिस बैंक निजी क्षेत्र का प्रमुख एक्सिस बैंक भी कार ऋण पर 8.2 प्रतिशत की ब्याज दर पर दे रहा है. ऐसे में 10 लाख रुपये का लोन लेने पर हर महीने 15,686 रुपये की ईएमआई का भुगतान करना होगा. बैंक ऑफ इंडिया बैंक ऑफ इंडिया कार लोन 8.25 प्रतिशत की ब्याज दर के साथ देता है. ऐसे में 10 लाख रुपये का 7 साल के लिए लोन लेने पर 15,711 रुपये की ईएमआई आएगी. नोटः इस खबर में दी गई ब्याज दरें सांकेतिक हैं और ये बैंकों के नियमों व शर्तों के आधार पर अलग हो सकती हैं. साथ ही लोन देना बैंक का अधिकार क्षेत्र है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Auto News, Car loanFIRST PUBLISHED : September 16, 2022, 11:08 IST