इंजीनियरिंग के छात्र से कॉलेज में अश्लील रैगिंग 24 दिन बाद SP के आदेश पर दर्ज हुआ केस

अमेठी एसपी डॉ. इलामारन ने बताया कि गुरुवार को ये मामला उनकी जानकारी में आया है. जानकारी मिलते ही कमरौली थाने में एफआईआर दर्ज करा दी गई है. थानाप्रभारी को पूरे मामले पर आरोपी छात्रों के खिलाफ विधिक कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं. पीड़ित की शिकायत पर केस नहीं दर्ज करने की भी जांच कराई जाएगी.

इंजीनियरिंग के छात्र से कॉलेज में अश्लील रैगिंग 24 दिन बाद SP के आदेश पर दर्ज हुआ केस
रिपोर्ट- पप्पू पाण्डेय अमेठी. यूपी के अमेठी जिले के मुसाफिरखाना तहसील इंडस्ट्रियल एरिया में स्थित संजय गांधी पॉलिटेक्निक में इंजीनियरिंग फर्स्ट ईयर के छात्र के साथ तीन हफ्ते पहले कॉलेज के सीनियर छात्रों ने अश्लील रैगिंग की. 17 अक्टूबर की इस घटना की शिकायत पीड़ित छात्र ने कमरौली पुलिस से की. लेकिन पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया. जिसके बाद पीड़ित डिप्रेशन में चला गया. गुरुवार को पीड़ित छात्र अपने पिता के साथ अमेठी एसपी के पास न्याय मांगने पहुंचा. छात्र ने कहा कि रैगिंग की घटना को वो भूल नहीं पा रहा है. अमेठी के पड़ोसी जनपद सुल्तानपुर जिले के विवेक नगर के रहने वाले आदर्श कुमार पाण्डेय कमरौली थानाक्षेत्र स्थित संजय गांधी पॉलिटेक्निक जगदीशपुर में मैकेनिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहा है.  पीड़ित छात्र का आरोप है कि उसके साथ पिछले 17 अक्टूबर को विद्यालय के सीनियर छात्रों ने रैगिंग की. इस दौरान सीनियर छात्रों ने कमरा बंद करके उसके साथ अश्लील हरकत की और रैगिंग की बात किसी से ना बताने के लिए डराया धमकाया. रैगिंग की घटना के बाद से पीड़ित छात्र खुद को एक कमरे में बन्द कर खाना पीना छोड़ दिया था. परिजनों के काफी पूछताछ के बाद पीड़ित छात्र ने पूरी बात बताई. मामले की जानकारी होने के बाद पीड़ित छात्र के पिता संजय गांधी पॉलिटेक्निक पहुंचकर कॉलेज प्रशासन से पूरी बात बताई. फिर 22 अक्टूबर को कमरौली थाने पहुंचकर घटना की लिखित तहरीर थानाप्रभारी को देकर पूरे मामले पर कार्रवाई की मांग की. लेकिन थाना स्तर से कार्रवाई ना होते देख पीड़ित छात्र के पिता ने पूरे मामले से एसपी को अवगत कराया और कार्रवाई की मांग की. छात्र ने एसपी से रोते हुए बताया कि वो इस घटना को एक पल के लिए भी भूल नहीं पा रहा है. यदि आरोपी छात्रों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई नहीं हुई तो वह कॉलेज छोडने के साथ-साथ आत्महत्या भी कर सकता है. छात्र के पिता ने बताया कि अमेठी एसपी ने उन्हें पूरा भरोसा दिया है कि मामले में मुकदमा दर्ज कर आरोपी छात्रों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. एसपी डॉ. इलामारन ने बताया कि गुरुवार को ये मामला उनकी जानकारी में आया. जानकारी मिलते ही कमरौली थाने में एफआईआर दर्ज करा दी गई है. थानाप्रभारी को पूरे मामले पर आरोपी छात्रों के खिलाफ विधिक कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं. पीड़ित की शिकायत पर केस नहीं दर्ज करने की भी जांच कराई जाएगी. जांच रिपोर्ट मिलने के बाद संबंधित के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी. उधर, संजय गांधी पॉलीटेक्निक के प्रधानाचार्य रामरतन ने बताया कि पीड़ित छात्र की शिकायत को गंभीरता से लिया गया. एंटी रैगिंग कमेटी द्वारा जांच कराई गई. आरोपी छात्रों को नोटिस देकर उनके अभिभावकों को बुलाया गया. आरोपी छात्र नवीन विश्वकर्मा, आशुतोष तिवारी, शिवा रंजन द्विवेदी और अभिषेक कुमार के विरुद्ध कॉलेज से निलंबन व सैत्रिक अंकों व एससीए में अंकों की कटौती की कार्रवाई जाएगी. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| FIRST PUBLISHED : November 10, 2022, 23:14 IST