News Checker Fact Check: सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया जा रहा है. वीडियो में पीएम मोदी की सभा में खाली कुर्सियां दिखाई जा रही हैं और दावा किया जा रहा है कि बीते शनिवार को हरियाणा में हुई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली में कुर्सियां खाली रह गईं. फैक्ट चेक के दौरान यह पाया कि वायरल वीडियो हरियाणा का नहीं बल्कि 29 अप्रैल को महाराष्ट्र के पुणे में हुई पीएम मोदी की रैली के दौरान का है. हालांकि यह साफ नहीं हो पाया कि वीडियो पीएम की रैली का है या रैली के बाद का है.
बीते शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरियाणा के अंबाला और सोनीपत में रैली को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने राम मंदिर और पाकिस्तान के मुद्दे पर कांग्रेस और इंडिया गठबंधन पर जमकर हमला बोला. इसके अलावा, उन्होंने हरियाणा में आप-कांग्रेस गठबंधन के बारे में कहा कि ये दोनों यहां साथ घूम रहे हैं जबकि पंजाब में एक दूसरे पर ही हमला कर रहे हैं.
वायरल वीडियो करीब 27 सेकेंड का है. इस वीडियो में एक रैली में खाली कुर्सियां दिखाई दे रही हैं. इसके अलावा, बैकग्राउंड में पीएम मोदी का भाषण चलता हुआ नजर आ रहा है, जिसमें वे कह रहे हैं कि “जब तक मोदी है, इंडी अघाड़ी वालों की सारी साजिशें नाकाम करता रहेगा. साथियों, कांग्रेस शासन की एक और पहचान रही है. आतंकवादियों को खुली छूट. हम कैसे भूल सकते हैं वो समय जब.”
Newschecker की फैक्ट चेक टीम ने वायरल वीडियो में पीएम मोदी द्वारा बोले जा रहे शब्दों की मदद से गूगल सर्च किया. जांच के दौरान narendramodi.in वेबसाइट पर 29 अप्रैल, 2024 को पुणे की रैली में प्रधानमंत्री द्वारा दिए गए भाषण का पूरा टेक्स्ट मिला.
इस टेक्स्ट में वायरल वीडियो में मौजूद ऑडियो वाला हिस्सा भी शामिल था. पुणे की रैली में कर्नाटक में मुस्लिम आरक्षण के मुद्दे पर कांग्रेस को घेरते हुए नरेंद्र मोदी ने कहा था कि “उन्होंने कर्नाटक में क्या किया रातों-रात सभी मुसलमानों को एक फतवा निकालकर ओबीसी बना दिया. सबको ओबीसी बना दिया. सर्कुलर निकाल दिया, ठप्पा मार दिया और जैसे ही वो रातों-रात ओबीसी बने सुबह ओबीसी के पास जो 27 परसेंट आरक्षण था उस पर डाका डालकर आधे से ज्यादा माल वो खा गए. ओबीसी वाले सारे लटकते रह गए. मुझे बताइए भाइयों, क्या देश में चलेगा क्या ऐसा? ये इंडी अघाड़ी वाले जरा कान खोलकर सुन लो.. मोदी अभी जिंदा है. ये कान खोलकर के सुन लो, शहजादे जब तक मोदी जिंदा है, धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं होने देगा. यह देश नहीं होने देगा और जो ये मंसूबे रखते हैं उनको हमेशा-हमेशा के लिए ये देश राजनीति के नक्शे से मिटा देगा जी. जब तक मोदी है, इंडी अघाड़ी वालों की सारी साजिशें नाकाम वो करता रहेगा.”
प्रधानमंत्री ने कहा कि “साथियों कांग्रेस शासन की एक और पहचान रही है. आतंकवादियों को खुली छूट, हम कैसे भूल सकते हैं वो समय जब आए दिन देश में आतंकी हमले और बम ब्लास्ट होते थे. आतंकियों ने महाराष्ट्र के मुंबई और पुणे को लहूलुहान कर दिया था. जर्मन बेकरी के सामने क्या हुआ था?”
फैक्ट चेक टीम को इस हिस्से वाला वीडियो प्रधानमंत्री मोदी के यूट्यूब अकाउंट से 29 अप्रैल 2024 को लाइव किए गए वीडियो में भी मिला. इस हिस्से को वीडियो में करीब 39 मिनट से देखा और सुना जा सकता है. साथ ही वायरल क्लिप वाले हिस्से में हमें भीड़ वाला दृश्य भी देखने को मिला, जिसमें दूर दूर तक लोगों को बैठे हुए देखा जा सकता है.
संबंधित कीवर्ड की मदद से गूगल सर्च करने पर महाराष्ट्र के करजत से राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के विधायक रोहित पवार का 29 अप्रैल 2024 को किया गया ट्वीट मिला. इस ट्वीट में मौजूद वीडियो, वायरल वीडियो वाले दृश्यों के समान है. रोहित पवार ने कैप्शन में यह दावा किया था कि पुणे में हुई पीएम मोदी की रैली में अधिकांश कुर्सियां खाली रह गईं.
हालांकि, रोहित पवार द्वारा ट्वीट किए गए वीडियो में मौजूद ऑडियो में भी प्रधानमंत्री मोदी का भाषण शामिल था. प्रधानमंत्री मोदी इस दौरान यह कहते हुए नजर रहे थे कि “संत समाज सुधारक देश को दिए हैं और आज ये धरती, दुनिया को शानदार इनोवेटर्स दे रही है, टेक एंटरप्रेन्योर दे रही है”.
फैक्ट चेक टीम ने जब प्रधानमंत्री द्वारा बोले गए इन वाक्यों को खोजा तो पाया कि उन्होंने पुणे की इस रैली में ही ये बातें कही थीं. पीएम मोदी ने कहा था कि “साथियों, इस धरती ने महात्मा फुले, साबित्री बाई फुले जैसे अनेक संत समाज सुधारक देश को दिए हैं. और आज ये धरती, दुनिया को शानदार इनोवेटर्स दे रही है, टेक एंटरप्रेन्योर दे रही है. पुणे जितना प्राचीन है, उतना ही फ्यूचरिस्टिक है.”
वायरल वीडियो में दिख रहे दृश्यों का मिलान पुणे में हुई रैली वाले वीडियो से करने पर कई तरह की समानता देखने को मिलीं.
Newschecker ने जब प्रधानमंत्री मोदी की अंबाला और सोनीपत रैली वाले वीडियो को भी देखा. इस दौरान पाया कि पीएम मोदी ने दोनों रैलियों में भाषण देने के दौरान किसी भी तरह की पगड़ी नहीं पहनी थी, जबकि उन्होंने पुणे की रैली में स्थानीय पारंपरिक पगड़ी पहनी थी.
जांच के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अंबाला और सोनीपत रैली वाले वीडियो को भी देखा. इस दौरान पाया कि पीएम मोदी ने दोनों रैलियों में भाषण देने के दौरान किसी भी तरह की पगड़ी नहीं पहनी थी, जबकि उन्होंने पुणे की रैली में स्थानीय पारंपरिक पगड़ी पहनी थी.
जांच में मिले साक्ष्यों से स्पष्ट है कि वायरल वीडियो हरियाणा का नहीं, बल्कि पीएम मोदी की पुणे में हुई रैली का है. हालांकि, यह पता नहीं लगा पाए कि वायरल वीडियो पुणे में हुई रैली के दौरान का है या बाद का है.
(This story was originally published by newschecker.in. Fact Check Desk, as part of the Shakti Collective. Except for the headline/excerpt/opening introduction para this story has not been edited by jharkhabar.comindia.com staff)
Tags: Fact Check, Fake news, Haryana news, Latest viral videoFIRST PUBLISHED : May 21, 2024, 16:38 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed