पकड़ने जा रहे इंटरनेशनल फ्लाइट सामान ढोने का झंझट खत्म दिल्ली मेट्रो ने दी
पकड़ने जा रहे इंटरनेशनल फ्लाइट सामान ढोने का झंझट खत्म दिल्ली मेट्रो ने दी
दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने फ्लाइट से इंटरनेशनल यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए एक बड़ी सुविधा शुरू की है. इससे अब यात्रियों को बैगेज चैक इन की सुविधा एयरपोर्ट ही नहीं बल्कि मेट्रो स्टेशनों पर ही मिल जाएगी.
दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन यात्रियों को आए दिन एक से एक बेहतरीन सुविधाएं मुहैया करा रही है. इसी कड़ी में अब मेट्रो ने इंटरनेशनल फ्लाइट पकड़कर सफर करने जा रहे यात्रियों को एक और झंझट से मुक्ति देते हुए गजब की सुविधा शुरू कर दी है. अब यात्री मेट्रो स्टेशनों पर ही एयरपोर्ट चेक इन कर सकेंगे और अपना लगेज यानि सामान जमा कर सकेंगे, जो अपने आप एयरपोर्ट पर यात्रियों को मिल जाएगा.
दिल्ली मेट्रो ने यह सुविधा दिल्ली के दो मेट्रो स्टेशनों पर शुरू की है. इनमें पहला नई दिल्ली और दूसरा शिवाजी स्टेडियम एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन है. बता दें कि इन दोनों ही स्टेशनों पर मेट्रो ने डोमेस्टिक फ्लाइटों में सफर करने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड, एयर इंडिया और विस्तारा के साथ मिलकर इस सुविधा को जून में शुरू किया था. जिसे अब बढ़ाकर इंटरनेशनल यात्राएं करने वाले यात्रियों के लिए भी शुरू किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें
प्रॉपर्टी में धूम मचा रहे ये 30 छोटे शहर, यहां घर-प्लॉट खरीदना है मुनाफे की गारंटी, चौंका देगी लेटेस्ट रिपोर्ट
इस सुविधा के अनुसार एयर इंडिया या विस्तारा की फ्लाइटों से इंटरनेशनल यात्रा पर जाने वाले यात्री अपना बैगेज इन मेट्रो स्टेशनों पर बने चेक इन पॉइंट्स पर ड्रॉप कर सकते हैं. डीएमआरसी ने अन्य एयरलाइंस से भी इस सुविधा को शुरू करने के लिए आगे आने की अपील की है.
ये हैं यात्रियों के लिए सुविधाएं..
. अभी तक मेट्रो से एयरपोर्ट तक पहुंचने वाले यात्रियों को अपना सामान भी एयरपोर्ट तक ले जाना पड़ता था और फिर चेक इन करना होता था लेकिन इस सुविधा के बाद यात्री अपना सामान मेट्रो स्टेशनों पर बने पॉइंट पर ही चेक इन कर पाएंगे और बिना किसी सामान के झंझट के आराम से अपना सफर एयरपोर्ट तक मेट्रो से कर पाएंगे. यह सामान मेट्रो स्टेशनों से एडवांस ऑटोमेटेड सिस्टम के साथ एयरपोर्ट पहुंचा दिया जाएगा.
Tags: Delhi Metro, Delhi Metro News, Delhi Metro operations, IGI airportFIRST PUBLISHED : July 17, 2024, 17:17 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed