Nanda devi Mandir: अल्मोड़ा में है मां नंदा देवी का प्राचीन मंदिर भक्तों को सपने में देती हैं दर्शन!
Nanda devi Mandir: अल्मोड़ा में है मां नंदा देवी का प्राचीन मंदिर भक्तों को सपने में देती हैं दर्शन!
Nanda Devi Temple in Almora:अल्मोड़ा में 350 साल से ज्यादा समय से मां नंदा देवी को पूजा जाता है. नंदा देवी चंद वंश राजाओं की कुलदेवी हैं, जो आज भी अपने भक्तों को सपने में दर्शन देती हैं .
रिपोर्ट- रोहित भट्ट
अल्मोड़ा. उत्तराखंड की सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा अपनी ऐतिहासिक धरोहरों के लिए जानी जाती है. यहां के प्राचीन मंदिर आज भी अपना इतिहास बयां करते हैं. उन्हीं में से एक है अल्मोड़ा का प्राचीन नंदा देवी मंदिर (Nanda Devi Temple in Almora). यहां स्थापित मां नंदा देवी को शैलपुत्री का रूप माना जाता है. मां नंदा को पूरे उत्तराखंड में पूजा जाता है. जबकि अल्मोड़ा में 350 साल से ज्यादा समय से मां नंदा देवी को पूजा जाता है. अल्मोड़ा की नंदा देवी चंद वंश राजाओं की कुलदेवी हैं, जो आज भी अपने भक्तों को सपने में दर्शन देती हैं और उनकी मनोकामना पूरी करती हैं.
नंदा देवी मंदिर में सुबह और शाम आरती होती है. साथ ही लोग यहां शाम के वक्त भजन-कीर्तन करते हैं. इस मंदिर की दीवारों में आपको कई शैल चित्र भी देखने को मिल जाएंगे.
अल्मोड़ा में नंदा देवी का प्राचीन मंदिर स्थित है.1670 में कुमाऊं के चंद वंशीय शासक राजा बाज बहादुर चंद बधाणगढ़ के किले से नंदा देवी की स्वर्ण प्रतिमा को अल्मोड़ा लाए थे. इस प्रतिमा को उन्होंने मल्ला महल (पुराने कलक्ट्रेट) परिसर में प्रतिष्ठित किया और अपनी कुलदेवी के रूप में पूजना शुरू किया.
पहले नंदा देवी को मल्ला महल में पूजा जाता था, लेकिन…
पुजारी तारा चंद्र जोशी बताते हैं कि यह मंदिर प्राचीन काल का है और माता की मूर्ति की स्थापना इस प्रांगण में करीब 200 साल पहले की गई थी. इससे पहले नंदा देवी को मल्ला महल में पूजा जाता था. उसके बाद इस प्रांगण में माता की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा की गई. तब से लेकर आज तक यहां माता की पूजा-अर्चना की जाती है. उन्होंने बताया कि इस मंदिर में हर महीने हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं. श्रद्धालुओं के द्वारा यह भी कहा जाता है कि माता ने उन्हें सपने में आकर दर्शन दिए. जिसके बाद वह इस मंदिर तक पहुंचे हैं.
मंदिर आईं श्रद्धालु विनीता शाह ने बताया कि माता साक्षात दर्शन देती हैं. उन्होंने स्वयं इसकी अनुभूति की है. माता ने उन्हें सभी कुछ दिया है. वह आगे कहती हैं कि माता से जो कुछ भी मांगो, मां देती हैं. माता कुलदेवी हैं और सभी के कष्ट हरती हैं और लोगों की रक्षा करती हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Almora NewsFIRST PUBLISHED : July 28, 2022, 13:27 IST