क्या है माधुरी का पूरा मामला SC ने क्या दिया था आदेश जिसके बाद पहुंची वनतारा
Elephant Madhuri Vantara Row Explained: हथिनी माधुरी गुजरात के जामनगर स्थित वनतारा में अब सुकून भरी जिंदगी जी रही है. हालांकि उसे कोल्हापुर के लोग काफी भावुक हैं और उसे वनतारा भेजने के फैसले का विरोध कर रहे हैं. ऐसे में चलिये विस्तार से समझते हैं कि आखिर यह पूरा मामला क्या है, कोर्ट ने उसे वनतारा भेजने का आदेश क्यों दिया और वनतारा में उसे किस तरह की देखभाल दी जा रही है.
