बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा की रैली में हिंसा का मामला: त्रिपुरा पुलिस ने 28 लोगों को जारी किया नोटिस

Tripura, JP Nadda Rally Violence: जानकारी के अनुसार इस मामले में पुलिस ने एक शख्स को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही पुलिस घटना में शामिल अन्य आरोपियों को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है. घटना के बाद सीएम डॉ. माणिक साहा ने पुलिस को आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे.

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा की रैली में हिंसा का मामला: त्रिपुरा पुलिस ने 28 लोगों को जारी किया नोटिस
नई दिल्ली: त्रिपुरा पुलिस (Tripura Police) ने गुरुवार को खुमुलवंग जिले में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) की रैला के दौरान हुई हिंसा (Violence) के मामले में 28 लोगों को नोटिस जारी किया है. पुलिस ने इस मामले में अब तक एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. यह घटना दो दिन पहले सोमवार को उस समय हुई जब पार्टी के कार्यकर्ता रैली में शामिल होने के लिए खुमुलवंग जा रहे थे. हिंदुस्तान टाइम्स की खबर के अनुसार रैली में हिंसा के बाद पश्चिम त्रिपुरा, सिपाहीजाला और खोवाई जिलों के अलग अलग पुलिस थानों में करीब सात मामले दर्ज किए गए थे. मामले की जांच करते हुए पुलिस ने अब 28 लोगों के खिलाफ नोटिस जारी किया है. इन सभी आरोपी लोगों के खिलाफ सीआरपीसी की धारा 41 ए के तहत नोटिस जारी किया गया है. जानकारी के अनुसार इस मामले में पुलिस ने एक शख्स को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही पुलिस घटना में शामिल अन्य आरोपियों को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है. घटना के बाद सीएम डॉ. माणिक साहा ने पुलिस को आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे. मुख्यमंत्री ने पुलिस को सीधे तौर पर सख्त मैसेज देते हुए कहा था कि सभी आरोपियोंके खिलाफ कार्रवाई की जाए फिर चाहे वह किसी भी पृष्ठभूमि से आता हो. पुलिस अब आरोपियों को पकड़ने के लिए सख्त कदम उठा रही है. बता दें कि उपद्रवियों के हमले में करीब 40 भाजपा कार्यकर्ता घायल हो गए थे. घटना के बाद 25 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. त्रिपुरा में इस साल ग्राम पंचायत चुनाव और आगामी विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए बीजेपी अध्यक्ष ने पार्टी के अभियान की शुरुआत करते हुए यह रैली की थी. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Jp nadda, Tripura, Tripura PoliceFIRST PUBLISHED : September 01, 2022, 15:41 IST