मैं जमीन का आदमी और जमीन पर हूंएक को गले नहीं लगाया दूसरे को धकिया दिया !
मैं जमीन का आदमी और जमीन पर हूंएक को गले नहीं लगाया दूसरे को धकिया दिया !
Bihar Chunav 2025 : "मैं जमीन का आदमी हूं और जमीन पर बैठा हूं"... बेगूसराय में एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान नेताओं और कार्यकर्ताओं के बीच असंतोष की झलक तब देखने को मिली जब जदयू के पूर्व एमएलसी भूमिपाल राय मंच से नीचे जमीन पर बैठ गए. वहीं, भाजपा ओबीसी मोर्चा के नेता धर्मेंद्र कुमार अबोध ने मंत्री केदार प्रसाद गुप्ता को गले लगाने के बजाय शॉल ओढ़ाकर निबटा दिया. ऐसे में माना जा रहा है कि ये घटनाएं एनडीए के अंदर टिकट की होड़ और उपेक्षा-अपमान के सियासी खेल को बता रहा है.