पीएम मोदी आज शाम 5 बजे करेंगे देश को संबोधित इस मसले पर कर सकते हैं बात

PM Modi Will Address Nation Today: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम पांच बजे देश को संबोधित करेंगे. ऐसी संभावना है कि वह अपने संबोधन में जीएसटी दरों और वोकल फॉर लोकल पर चर्चा कर सकते हैं. अमेरिकी ट्रेड वार और एच 1 बी वीजा जैसे संवेदनशील मसले पर उनके बात करने की संभावना बहुत कम रहे हैं.

पीएम मोदी आज शाम 5 बजे करेंगे देश को संबोधित इस मसले पर कर सकते हैं बात