इस साल नहीं दे रहे हैं JEE NEET समझिए गैप ईयर का गेम प्लान बन जाएंगे टॉपर
Gap Year: इस साल करोड़ों स्टूडेंट्स बोर्ड परीक्षा दे रहे हैं. इनमें से कई लाख जेईई, नीट, सीयूईटी, निफ्ट जैसे एंट्रेंस एग्जाम भी देंगे. हालांकि, कई लाख स्टूडेंट्स ऐसे भी होंगे, जो इस साल कॉलेज प्रवेश परीक्षा नहीं देंगे यानी गैप ईयर लेकर 2026 में एग्जाम देंगे. जानिए 1 साल के गैप ईयर में क्या कर सकते हैं.
