हिंदुत्व की काट आरक्षण मुद्दा बनाने की तैयारी में तेजस्वी फंस जाएगी भाजपा !

Bihar Politics News: तू डाल डाल तो मैं पात पात... कहते हैं राजनीति के खिलाड़ियों को अगर इस हुनर का ज्ञान ना हो तो वह बीच मैदान में ही धराशायी हो जाता है. लेकिन, राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव स्वयं और अब उनके पुत्र तेजस्वी यादव इस सियासी बिसात के माहिर खिलाड़ी माने जा रहे हैं. खास बात यह कि बिहार विधानसभा से चुनाव से कई महीने पहले से यह स्पष्ट रूप से दिख भी रहा है. ताजा मामला ही ले लीजिए...

हिंदुत्व की काट आरक्षण मुद्दा बनाने की तैयारी में तेजस्वी फंस जाएगी भाजपा !