शुरू होने वाला है परीक्षाओं का सीजन नोट करें 6 महीने का पूरा कैलेंडर

Exams in 2025: साल 2024 के खत्म होने से पहले ही 2025 का एग्जाम कैलेंडर जारी हो चुका है. सीबीएसई, यूपी, बिहार बोर्ड परीक्षा डेटशीट और इंजीनियरिंग व मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम की तारीखें घोषित हो चुकी हैं. बोर्ड परीक्षा 2025 और प्रवेश परीक्षाओं की तारीख चेक करके स्टूडेंट्स अपनी तैयारी शुरू कर सकते हैं.

शुरू होने वाला है परीक्षाओं का सीजन नोट करें 6 महीने का पूरा कैलेंडर
नई दिल्ली (List of Exams in 2025). इस साल को खत्म होने में कुछ ही हफ्ते बाकी हैं. 2025 की शुरुआत परीक्षाओं के साथ होगी. सीबीएसई, यूपी, बिहार समेत कई बोर्ड ने 10वीं, 12वीं परीक्षाओं की डेटशीट जारी कर दी है. बोर्ड परीक्षा 2025 से पहले सभी सेंट्रल और स्टेट बोर्ड प्रीलिम्स परीक्षा आयोजित करेंगे. इसके अलावा 2025 के पहले महीने यानी जनवरी से ही एंट्रेंस एग्जाम का दौर भी शुरू हो जाएगा. जेईई मेन परीक्षा जनवरी 2025 में होगी. 12वीं बोर्ड परीक्षा के साथ इंजीनियरिंग (Engineering Entrance Exam) और मेडिकल प्रवेश परीक्षाओं (Medical Entrance Exam) की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स के लिए संघर्ष की घड़ी आने वाली है. विभिन्न राज्यों की बोर्ड परीक्षा 2025 के साथ ही इंजीनियरिंग और मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम 2025 की डेट्स भी आ चुकी हैं. अगले साल कई प्रमुख परीक्षाएं साल के पहले क्वॉर्टर में ही हो जाएंगी. 2025 की बात करें तो मेडिकल और इंजीनियरिंग कॉलेज में दाखिले की परीक्षाएं शुरुआती 6 महीने में होंगी. Board Exams, Entrance Exams in 2025: शुरू हुआ परीक्षाओं का सीजन 2025 की शुरुआत परीक्षाओं के साथ होगी. स्कूलों में इंटरनल और प्रीलिम्स परीक्षाएं जनवरी 2025 में आयोजित की जाएंगी. स्टूडेंट्स को सलाह दी जाती है कि परीक्षा की तैयारी से पहले विषयों के हिसाब से फाइनल डेटशीट जरूर चेक कर लें. इससे कोई एग्जाम मिस नहीं होगा और आप समय पर उसकी तैयारी भी कर पाएंगे. अगर आप भी 2025 में होने वाली परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं तो जानिए अगले 6 महीनों में कौन-कौन से बड़े एग्जाम्स होने वाले हैं. यह भी पढ़ें- गायब हो गई खान सर की गिरफ्तारी वाली वायरल फोटो, पुलिस ने लिया बड़ा एक्शन CBSE Board Exam 2025 Date Sheet: 1 जनवरी से 14 फरवरी 2025 तक 12वीं बोर्ड सीबीएसई के प्रैक्टिकल एग्जाम. JEE Mains 2025: 22 से 31 जनवरी 2025 तक जेईई मेन 2025 परीक्षा का पहला सेशन. BSEB Bihar Board Exam 2025 Date Sheet: 1 से 25 फरवरी 2025 तक बिहार बोर्ड 10वीं, 12वीं की परीक्षाएं. MP Board Exam 2025 Date Sheet: 10 फरवरी से 19 मार्च 2025 तक एमपी बोर्ड परीक्षा. UP Board Exam 2025 Date Sheet: 22 फरवरी से 12 मार्च 2024 तक यूपी बोर्ड परीक्षा. CBSE Board 10, 12 Exam 2025 Date Sheet: 15 फरवरी से 15 मार्च 2025 तक सीबीएसई बोर्ड परीक्षा. JEE Main Session 2 Exam: 1 अप्रैल से 8 अप्रैल 2025 तक जेईई मेन का दूसरा सेशन. NDA NA Exam 2025: 13 अप्रैल 2025 को एनडीए एनए एग्जाम. NEET UG 2025 Date: मई के पहले रविवार (4 मई 2025) को मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट यूजी (संभावित). JEE Advanced 2025: 18 मई 2025 को जेईई एडवांस्ड परीक्षा. CUET 2025 Date: मई के आखिरी हफ्ते में कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET 2025) की संभावना. NEET PG 2025 Date: 15 जून 2025 को नीट पीजी परीक्षा. यह भी पढ़ें- सीबीएसई की स्पेशल बोर्ड परीक्षा कौन दे सकता है? इन छात्रों को मिलेगा फायदा Tags: Board exams, Entrance exams, Medical Education, NEETFIRST PUBLISHED : December 8, 2024, 11:02 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed