ओडिशा: पटनायक सरकार की नई आईटी नीति रोजगार और निवेश पर जोर
ओडिशा: पटनायक सरकार की नई आईटी नीति रोजगार और निवेश पर जोर
ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक की अध्यक्षता में राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में इस नीति को मंजूरी दी. ये नीति आज तारीख से लेकर पांच साल तक या किसी नई नीति के आने तक लागू रहेगी
हाइलाइट्सओडिशा सरकार की नई आईटी नीति 2022 से लागू रोजगार और निवेश पर जोर
भुवनेश्वर. ओडिशा सरकार ने मंगलवार को राज्य की नई सूचना प्रौद्योगिकी नीति, 2022 की घोषणा की है. इस नीति का उद्देश्य राज्य को आईटी निवेश के प्रमुख गंतव्य के रूप में बदलना और रोजगार सृजन है. ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक की अध्यक्षता में राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में इस नीति को मंजूरी देने के बाद संसदीय कार्य मंत्री निरंजन पुजारी ने विधानसभा को नयी आईटी नीति के बारे में जानकारी दी.
इस नीति का उद्देश्य आईटी क्षेत्र में रोजगार और निवेश पैदा करना है. यह गजट अधिसूचना की तारीख से पांच साल तक या इसे किसी अन्य नीति द्वारा बदले जाने तक लागू रहेगी. पुजारी ने कहा कि नीति का मसौदा इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा तैयार किया गया है. आईटी नीति में आईटी पार्कों के लिए विशेष प्रोत्साहन का प्रावधान किया गया है. वहीं, निश्चित पूंजी निवेश का 25 प्रतिशत पूंजी सब्सिडी के रूप में उपलब्ध कराया जाएगा। इसकी सीमा 20 करोड़ रुपये तक होगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Naveen patnaik, OdishaFIRST PUBLISHED : July 19, 2022, 17:53 IST