Jobs News: गजब का कॉलेज! किसी को चार करोड़ का पैकेज किसी को एक करोड़ की जॉब
Jobs News: गजब का कॉलेज! किसी को चार करोड़ का पैकेज किसी को एक करोड़ की जॉब
IIT Madaras, Job Placement News: कोर्स पूरा होने के बाद लोग जॉब ढूंढते रह जाते हैं. काफी मशक्कत के बाद नौकरियां मिलती हैं, लेकिन हम आपको इसके उलट एक ऐसे कॉलेज के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां इस बार छात्रों पर किस्मत मेहरबान रही...
IIT Madaras, Job Placement News: यहां के कैंपस प्लेसमेंट में न केवल नौकरियों की लाइन लगी है, बल्कि एक छात्र को तो चार करोड़ से भी अधिक का पैकेज मिला है. इसके अलावा, तमाम ऐसे भी छात्र हैं, जिन्हें एक करोड़ से लेकर 40 लाख तक का सालाना पैकेज मिला है. जिस कॉलेज में नौकरियों की झड़ी लगी है, उसका नाम है आईआईटी मद्रास. जी हां, भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) मद्रास में इस बार जमकर कैंपस प्लेसमेंट हुए हैं. यहां के छात्रों के चेहरे खिले हुए हैं.
IIT के छात्रों को इस साल बड़े ऑफर मिले हैं. वॉल स्ट्रीट ट्रेडिंग फर्म Jane Street ने IIT मद्रास के एक छात्र को 4.3 करोड़ रुपये सालाना का पैकेज दिया है. इस ऑफर में बेस सैलरी, फिक्स्ड बोनस और रिलोकेशन बेनिफिट्स शामिल हैं. इसी तरह हाई-फ्रीक्वेंसी ट्रेडिंग फर्म ने इसी आईआईटी के एक छात्र को प्री-प्लेसमेंट ऑफर (PPO) भी दिया है. इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, चयनित छात्र हांगकांग में एक क्वांटिटेटिव ट्रेडर के रूप में काम करेगा.
Jobs News: वाह! कोर्स पूरा होते ही मिली 2.2 करोड़ की नौकरी, कॉलेज में लग गई नौकरियों की झड़ी
कई कंपनियों ने दिए ऑफर
आईआईटी मद्रास के छात्रों को कई कंपनियों ने बड़े पैकेज की पेशकश की है. BlackRock, Glean और Da Vinci ने 2 करोड़ रुपये से अधिक के पैकेज ऑफर किए हैं. APT Portfolio और Rubrik ने 1.4 करोड़ रुपये से ज्यादा के ऑफर दिए हैं, जबकि Databricks, Ebullient Securities और IMC Trading ने 1.3 करोड़ रुपये से अधिक के पैकेज ऑफर किए हैं. Quadeye ने 1 करोड़ रुपये का पैकेज दिया है. इसी तरह Quantbox और Graviton ने कुछ छात्रों को 90 लाख का पैकेज ऑफर किया है. इसके अलावा, कुछ कंपनियों ने किसी छात्र को 66 से 70 लाख, तो किसी को 75 लाख के ऑफर दिए हैं. Squarepoint Capital ने 66 लाख रुपये के पैकेज ऑफर किए हैं. Microsoft ने 50 लाख सालाना का पैकेज दिया है.
Success Story: गांव की लड़की ने कमाल कर दिया, एक साथ पाईं तीन सरकारी नौकरियां, कहानी सुन चौंक गए लोग
Tags: IIT Madras, IIT Placement 2021, Jobs, Jobs 18, Jobs news, Permanent jobsFIRST PUBLISHED : December 2, 2024, 15:31 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed