JEE Main 2026: केमिस्ट्री ने बचाई नैया गणित ने घुमाया सिर जानिए 22 जनवरी शिफ्ट 1 पेपर एनालिसिस
JEE Main 2026 Analysis: जेईई मेन 2026 की 22 जनवरी (शिफ्ट-1) का पेपर मीडियम बताया जा रहा है. एक्सपर्ट के अनुसार, केमिस्ट्री सबसे स्कोरिंग और NCERT आधारित रही, जबकि फिजिक्स का पेपर बैलेंस्ड था. गणित के लंबे कैलकुलेशन ने काफी समय लिया.