IIT की टक्कर का है यह कॉलेज! मिल गया यहां दाखिला तो लाइफ सेट
IIIT Placement: ज्यादातर छात्र 10वीं के बाद इंजीनियरिंग या मेडिकल की सोचते हैं. वहीं इंजीनियरिंग करने वालों की पहली पसंद IIT होती है, जिसके लिए JEE Main और Advanced जरूरी है. लेकिन इससे चिंता करने की कोई बात नहीं है, केवल जेईई मेंस के जरिए एक ऐसे कॉलेज में दाखिला मिल जाएगा, जहां प्लेसमेंट के जरिए 65 लाख सैलरी वाली नौकरी मिलती है.
